Site icon hindi.revoi.in

महिला एशिया कप क्रिकेट का कार्यक्रम जारी, 21 जुलाई को होगी भारत व पाकिस्तान की टक्कर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 27 मार्च। श्रीलंका के दाम्बुला में 19-28 जुलाई तक प्रस्तावित महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया। क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार प्रतियोगिता में भारत और पाकिस्तान के बीच 21 जुलाई को महामुकाबला होगा।

8 टीमों के बीच होगी जोर आजमाइश

नौ दिन के इस टूर्नामेंट में आठ टीमें जोर आजमाइश करेंगी। गत चैम्पियन भारत को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल के साथ रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया को ग्रुप बी में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें 26 जुलाई को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 28 जुलाई को होगा। भारत अब तक सात खिताब के साथ टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम है।

भारत ने अब तक जीते हैं सर्वाधिक 7 खिताब

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, ‘हम टीमों के बीच बढ़ती भागीदारी और प्रतिस्पर्धात्मकता को देखकर उत्साहित हैं, जो महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है। 2018 में छह टीमों से बढ़कर 2022 में सात और अब आठ टीमों तक बढ़ना, हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।’ एशिया कप में पिछली बार की तरह इस बार भी महिला अम्पायर ही होंगी। यह टूर्नामेंट सितम्बर में बांग्लादेश में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है।

एशिया कप शेयडूल

Exit mobile version