मुंबई, 19 जुलाई। लोकसभा में एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाले की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। इसकी वजह यह है कि दुबई में रहने वाली एक महिला ने उनपर रेप का आरोप लगाया है। महिला ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को ट्वीट के जरिए इस बाबत एक पत्र भी लिखा है और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
शेवाले को मंगलवार को ही शिवसेना संसदीय दल के नेता के रूप में मान्यता मिली
दिलचस्प यह है कि शिंदे गुट ने मंगलवार को ही दावा किया है कि स्पीकर ओम बिरला ने राहुल शेवाले को लोकसभा में शिवसेना का नेता चुना है। 33 वर्षीया महिला ने शिवसेना सांसद शेवाले पर बलात्कार, मानसिक उत्पीड़न और धोखा देना का आरोप लगाया है।
शेवाले ने वर्ष 2020 में महिला से शादी का वादा किया था
महिला ने कहा कि शेवाले ने वर्ष 2020 में उससे शादी का वादा किया था, तब से वह उसे धोखा दे रहे हैं। यह शिकायत साकीनाका पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। महिला का आरोप है कि मुंबई पुलिस उसकी शिकायत पर एफआईआर नहीं दर्ज कर रही है क्योंकि शेवाले के ऊंचे राजनीतिक संबंध हैं।
शेवाले की पत्नी कामिनी ने आरोपों को खारिज किया
वहीं, शेवाले की पत्नी कामिनी ने अपने पति पर महिला द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज किया और कहा कि यह 25 वर्षों से अधिक समय से सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय उनके सांसद पति की छवि खराब करने के लिए ‘जान बूझकर की जा रही साजिश’ है।
महिला का आरोप – उसकी शिकायत पर पुलिस ने कोई काररवाई नहीं की
मुंबई दौरे पर आई कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी महिला ने दावा किया कि उसने इस साल अप्रैल में साकीनाका थाने में शेवाले के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आगे कोई काररवाई नहीं की गई। उसने कहा, ‘मुझे पता चला कि साकीनाका पुलिस ने शेवाले की शिकायत पर मेरे खिलाफ जबरन वसूली और भादंसं की अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मैंने पुलिस को सभी सबूत प्रदान किए और राष्ट्रीय महिला आयोग से भी संपर्क किया। मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करती हूं कि शेवाले के खिलाफ काररवाई करें और पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दें।’
वहीं मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि महिला ने आरोप लगाया है कि शेवाले 2020 से ‘भावनात्मक और मानसिक रूप से उसका शोषण’ तथा उसके साथ बलात्कार करते रहे हैं।
पत्नी से तनावपूर्ण संबंध की बात कहकर शेवाले ने महिला से संबंध बनाए
महिला ने आरोप लगाया कि शेवाले ने यह कहकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए कि उनके अपनी पत्नी के साथ संबंध तनावपूर्ण हैं। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि शिंद ने उससे कहा कि उनका अपनी पत्नी से जल्द ही तलाक हो जाएगा और इसके बाद वह उससे (शिकायतकर्ता) शादी कर लेंगे।
‘मैं दुबई से आती थी तो सांसद दिल्ली के एमपी हाउस में रात के खाने पर बुलाते थे‘
महिला ने कहा, ‘जब भी मैं दुबई से आती थी, सांसद मुझे दिल्ली के एमपी हाउस में रात के खाने के लिए आमंत्रित करते थे। अक्टूबर 2021 में, मैंने इंस्टाग्राम पर अपना और शेवाले का एक वीडियो एवं फोटो पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्होंने शारजाह में मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई और मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। मैंने 78 दिन जेल में बिताए, लेकिन बाद में मुझे बरी कर दिया गया।’
शेवाले की शिकायत पर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इस बीच साकीनाका पुलिस ने गत 11 जुलाई को शेवाले द्वारा दायर आवेदन पर अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के निर्देश पर वसूली, धोखाधड़ी और मानहानि के आरोप में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
सांसद ने अपनी शिकायत में कहा था कि महिला ने अपने व्यवसाय के लिए वित्तीय सहायता मांगने के बहाने उनसे संपर्क किया था, लेकिन अंततः उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर पैसे की उगाही करने लगी। उन्होंने कहा था कि महिला उन पर यह दबाव बनाने लगी कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर लें। शेवाले ने यह भी कहा कि वह फरवरी 2020 में एक करीबी दोस्त के जरिए महिला से मिले थे।
शेवाले की ही शिकायत पर महिला शारजाह में जेल की सजा काट चुकी है
सांसद की पत्नी कामिनी शेवाले ने अपने बयान में महिला के खिलाफ मुंबई के साकीनाका थाने में दर्ज प्राथमिकी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘महिला पिछले कुछ महीनों से मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रही थी। महिला की आपराधिक पारिवारिक पृष्ठभूमि है। उसका भाई दिल्ली की जेल में एक महिला से बलात्कार और हत्या के मामले में सजा काट रहा है।’