Site icon Revoi.in

रांची : रिम्स में महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

Social Share

रांची, 23 मई।  झारखंड की राजधानी रांची के सरकारी अस्पताल रिम्स (RIMS) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई हैं जहां एक गर्भवती ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है। सुखद यह है कि जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ्य हैं।

जुड़वे बच्चे की डेलिवरी तो अब सामान्य बात हो गई है। एक साथ तीन बच्चों की डेलिवरी की खबरें भी सामने आ जाती हैं। लेकिन एक साथ पांच बच्चे की डेलिवरी की घटना वाकई आश्चर्यजनक है। रांची के चतरा के इटखोरी की रहने वाली अंकिता सिंह की कोख से इन पांच बच्चों ने जन्म लिया है। रिम्स के डॉक्टरों ने सोमवार की रात अंकिता का सफल ऑपरेशन किया।

5 बच्चों को कंसीव करना  रिस्की

अंकिता का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर शशि बाला ने बताया, ‘हमने इनका पहले अल्ट्रासाउंड किया था। तब पता चला था कि अंकिता के गर्भ में पांच बच्चे हैं। पांच बच्चों को कंसीव करना एक बहुत ही रिस्की मामला होता है। लेकिन अंकिता ने कहा कि वह यह रिस्क लेने के लिए तैयार है। हमारे लिए भी ये एक चुनौती थी।’

अंकिता ने 5 बेटियों को जन्म दिया

अंकिता ने एक न्यूज चैनल को बताया, ‘मुझे प्रेग्नेंसी के एक महीने बाद डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कर बताया कि मेरे पेट में 5 बच्चे हैं। यह बहुत रिस्की हो सकता है और आप वॉश करा ले। लेकिन मैंने कहा कि इन पांचों बच्चों को दुनिया में सही सलामत लाना है। मैं किसी भी हालत में वॉश कराने को राजी नहीं हुई। मेरी शादी को 7 साल पहले हो गई थी, लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पाई थी। आज यह देख कर बेहद खुश हूं कि मेरे घर में पांच लक्ष्मी एक साथ आई हैं।’

पहले भी आ चुके हैं ऐसे केस

हालांकि ऐसे केस इससे पहले भी सामने आ चुके हैं। इस तरह के मामले राजस्थान और उत्तर प्रदेश में देखे गए। लेकिन, बच्चों को नहीं बचाया जा सका। रिम्स ने ऐसे मानकों को बदला और यहां के डॉक्टरों के ऑपरेशन में पांचों बच्चे बिल्कुल स्वस्थ हैं।