Site icon Revoi.in

प्रयागराज : बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या, एक गनर की भी मौत

Social Share

प्रयागराज, 24 फरवरी। अज्ञात बदमाशों ने महानगर में शुक्रवार की शाम सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया और माफिया अतीक अहमद के कट्टर विरोधी बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई।

उमेश के परिजनों ने अतीक अहमद पर ही हत्या का आरोप लगाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार धूमनगंज स्थित घर से कुछ दूर उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। उमेश पाल के साथ ही दोनों गनर को भी गोलियां लगीं। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। उमेश के परिजनों ने अतीक अहमद पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

वारदात के बाद आला अधिकारी मौके पर और फिर अस्पताल पहुंचे। राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके भाइयों पर लगा था। इस मामले में उमेश पाल इकलौता गवाह था। उसे सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी। इसके बाद भी हैरतअंगेज वारदात को अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट में वकालत करने वाले उमेश पाल कोर्ट से लौट रहे थे। पांच बजे के बाद उनके धूमनगंज स्थित आवास से ठीक पहले अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर फायरिंग की और बम भी फेंका। इसमें उमेश पाल और उनके दो गनर को गोलियां लगीं। माना जा रहा है कि अत्याधुनिक असलहों का इस्तेमाल किया गया है।

गोलियां चलने से मौके पर अफरातफरी मच गई। कुछ ही देर में आला अधिकारियों तक सूचना पहुंची। इस बीच तीनों घायलों को एसआरएन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान उमेश और एक गनर की मौत हो गई। दूसरा गनर घायल है। फिलहाल धूमनगंज में बेहद तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस के आला अफसर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

राजू पाल की 25 जनवरी, 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर की गई थी हत्या

गौरतलब है कि 25 जनवरी, 2005 को शहर पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बाहुबली सांसद अतीक अहमद, उसके भाई विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर हत्या के आरोप लगे थे।