Site icon hindi.revoi.in

संसद का शीतकालीन सत्र 4 से चलेगा 22 दिसम्बर तक चलेगा, 19 दिनों में होंगी 15 बैठकें

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 9 नवम्बर। संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसम्बर से शुरू होगा और 22 दिसम्बर तक चलेगा। इस 19 दिवसीय सत्र के दौरान 15 बैठकें होंगी। केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया, ‘अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा की उम्मीद है।’

नए संसद भवन में यह पहला पूर्ण सत्र होगा

पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे। नए संसद भवन में यह पहला पूर्ण सत्र होगा। संसद का शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवम्बर में शुरू होता है, लेकिन इस बार चुनावों के कारण इसे दिसम्बर तक के लिए टाल दिया गया है।

सत्र के दौरान आईपीसी, सीआरपीसी और साक्ष्य अधिनियम को प्रतिस्थापित करने वाले तीन प्रमुख विधेयकों पर विचार किए जाने की संभावना है। मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का बिल भी इसी सत्र में आ सकता है।

मॉनसून सत्र में पेश किए गए इस प्रस्ताव को सरकार ने विपक्ष और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों के विरोध के बीच संसद के विशेष सत्र में पारित करने पर जोर नहीं दिया क्योंकि वह सीईसी और ईसी की स्थिति को कैबिनेट सचिव के बराबर लाना चाहती है। वर्तमान में, उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है।

स्मरण रहे कि सितम्बर में, एक विशेष संसद सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कार्यवाही पुराने भवन से नए भवन में स्थानांतरित कर दी गई, जहां ऐतिहासिक महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया।

Exit mobile version