Site icon hindi.revoi.in

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवम्बर से शुरू होगा, कई अहम बिलों पर होगी चर्चा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 3 नवम्बर। संसद का शीतकालीन सत्र महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनावों के बाद 25 नवम्बर से शुरू होगा। संविधान की 75वीं वर्षगांठ यानी 26 नवम्बर को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र आयोजित किया जा सकता है। 20 दिसम्बर तक प्रस्तावित सत्र के दौरान कई अहम बिलों पर चर्चा होगी।

वन नेशन-वन इलेक्शन‘ और वक्फ विधेयक भी पेश किए जाएंगे

शीतकालीन सत्र में पेश किये जाने वाले दो सर्वाधिक अहम बिल ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ और वक्फ विधेयक हैं। ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। इन दोनों प्रस्तावों पर संसद में भारी हंगामा होने के आसार है क्योंकि विपक्षी दल ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का विरोध कर रहे हैं और वे देश में एक साथ चुनाव के पक्ष में नहीं हैं।

वक्फ विधेयक का जहां तक सवाल है तो इसपर गठित जेपीसी संसद के शीतकालीन सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। इस पर भी हंमामे के आसार हैं। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर कहा था कि यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पारित किया जाएगा।

मानसून सत्र के दौरान पेश किए गए थे 12 विधेयक

गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई से नौ अगस्त तक चला था। तब 12 विधेयक पेश किए गए थे, जिनमें से चार विधेयक पारित हुए थे। इनमें वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024, जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक शामिल थे।

Exit mobile version