Site icon Revoi.in

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा, 23 दिसंबर तक चलने की उम्मीद

Social Share

नई दिल्ली, 17 नवंबर। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और इसके 23 दिसंबर तक चलने की उम्मीद है। संसद से जारी एक आधिकारिक सूचना में यह जानकारी दी गई है। सत्र के दौरान सदन की 19 बैठकें निर्धारित हैं।

लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा, ‘17वीं लोकसभा का सातवां सत्र 29 नवंबर, 2021 को शुरू होगा। सरकारी कामकाज की अत्यावश्यकताओं के अधीन सत्र के 23 दिसंबर, 2021 को समाप्त होने की संभावना है।’

राज्यसभा ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘राष्ट्रपति ने राज्यसभा को 29 नवंबर, 2021 की बैठक के लिए आहूत किया है। कार्य की अत्यावश्यकताओं के अधीन सत्र 23 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगा।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों (privatisation of public sector banks) के निजीकरणण के लिए फाइनेंशियल सेक्टर के दो विधेयक पेश कर सकती है। PSBs के निजीकरण का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले ही कर दिया था।

सत्र के दौरान बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 (Banking Regulation Act, 1949,) बैंकिंग कंपनी – अधिग्रहण और ट्रांसफर एक्ट 1970 (Banking Companies -Acquisition and Transfer of Undertakings Act, 1970) और बैंकिंग कंपनी एक्ट 1980 (Banking Companies -Acquisition and Transfer of Undertakings Act, 1980) में संशोधन के लिए भी विधेयक पेश किया जा सकता है।

गौरतलब है कि पिछले डेढ़ वर्ष में हुए संसद सत्रों की तरह शीतकालीन सत्र भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हुआ था और बजट सत्र और मानसून सत्र की अवधि में भी कटौती की गई थी।