Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : चैंपियन गुजरात टाइटंस का विजयी आगाज़, राहुल तेवतिया के सामने अंतिम ओवर में हारा सीएसके

Social Share

अहमदाबाद, 31 मार्च। मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार की रात यहां टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अपने अभियान का रोमांचक विजयी आगाज़ किया और अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक मैच में चार बार के पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच विकेट से हरा दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी पचासा निरर्थक

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले सीएसके ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के तूफानी पचासे (92 रन, 50 गेंद, नौ छक्के, चार चौके) के बीच सात विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवरों में पांच विकेट पर 182 रन बना कर पूर्ण अंक जुटा लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की 10में नौवीं बार जीत

गुजरात की जीत का दिलचस्प पहलू यह है कि आईपीएल में उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 में नौवीं बार जीत हासिल की और उन नौ में आठ बार उसे अंतिम ओवर में जीत मिली। इसमें भी चार बार विजयी रन तेवतिया के बल्ले से निकले।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने दमदार अर्धशतक जमाने वाले ओपनर शुभमन गिल (63 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के अलावा विजय शंकर (27 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके), ऋद्धिमान साहा (25 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व साई सुदर्शन (22 रन, 17 गेंद, तीन चौके) के उपयोगी प्रहारों के बीच गुजरात टाइटंस का स्कोर एक समय 18 ओवरों में पांच विकेट पर 156 रन था। उस समय 12 गेंदों पर 23 रनों की दरकार थी।

राशिद खान और तेवतिया बने गुजरात की जीत के सूत्रधार

लेकिन राहुल तेवतिया (नाबाद 15 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व राशिद खान (नाबाद 10 रन, तीन गेंद, एक छ्क्का, एक चौका) ने चार गेंद पहले ही टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इनमें राशिद ने 19वें ओवर में दीपक चाहर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा। उसके बाद अंतिम ओवर लेकर आए तुषार देशपांडे की पहली दो गेंदों पर क्रमशः छक्का और चौका जड़कर मैच का समापन किया। मैच जिताऊ बल्लेबाजी के अलावा सीएसके की पारी में मोईन अली (23 रन, 17 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व बेन स्टोक्स (7) के कीमती विकेट निकालने वाले राशिद (2-26) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व सीएसके की पारी में गायकवाड़ ने मोईन सहित अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट सहयोग के बीच रन गति बनाए रखी थी। लेकिन अंबाती रायुडू (12) व शिवम दुबे (19) नहीं खुल सके। अंततः 18वें ओवर में अल्जारी जोसेफ (2-3) ने जब गायकवाड़ व रवींद्र जडेजा (1) को लौटा दिया तो धोनी (नाबाद 14 रन, सात गेंद, एक छक्का, एक चौका) अकेले पड़ गए, अन्यथा टीम एक समय 200 के पार जाती प्रतीत हो रही थी। मो. शमी ने भी 29 रन देकर दो विकेट लिए।

शनिवार के मैच : पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (मोहाली, अपराह्न 3.30 बजे), लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (लखनऊ, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version