Site icon Revoi.in

विंबलडन : एलेना रिबाकिना ने रचा इतिहास, ग्रैंडस्लैम महिला एकल खिताब जीतने वाली कजाखस्तान की पहली खिलाड़ी

Social Share

विंबलडन, 9 जुलाई। एलेना रिबाकिना ने शनिवार को यहां आल इंग्लैंड क्लब के सेंटर कोर्ट पर ग्रैंड स्लैम इतिहास में नए अध्याय का सृजन किया और विंबलडन टेनिस के महिला एकल फाइनल में तीसरी सीड ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर कोई मेजर एकल खिताब जीतने वाली कजाखस्तान की पहली खिलाड़ी बन गईं।

ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेर को तीन सेटों में शिकस्त दी

मॉस्को में जन्मीं 23 वर्षीया रिबाकिना वर्ष 2018 के बाद से कजाखस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिसने उनके टेनिस करिअर के लिए उन्हें वित्तीय मदद देने की पेशकश की थी। इस पर विंबलडन के दौरान काफी चर्चा भी होती रही क्योंकि ‘आल इंग्लैंड क्लब’ ने यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर रखा था।

दोनों ही खिलाड़ियों का यह पहला मेजर फाइनल रहा

चर्च रोड की घसियाली सतह पर 1962 के बाद यह पहला अवसर रहा, जब दोनों ही खिलाड़ी पहली बार फाइनल खेलने उतरी थीं। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ियों का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 23वें क्रम पर काबिज रिबाकिना, जिन्हें यहां 17वीं सीड प्रदान की गई थी, पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं, जो उनका किसी मेजर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था वहीं किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची अरब व उत्तर अफ्रीका की पहली महिला खिलाड़ी विश्व नंबर दो जाबेर भी 2020 की ऑस्ट्रेलियाई ओपनर और पिछले वर्ष यहीं क्वार्टरफाइनल तक पहुंची थीं।

ग्रास कोर्ट पर जाबेर की लगातार 12 मैचों में जीत का सिलसिला टूटा

फिलहाल दोनों ही खिलाड़ियों के बीच एक घंटा 48 मिनट तक खिंची इस खिताबी कश्मकश में रिबाकिना ने पहला सेट गंवाने के बाद रफ्तार पकड़ी और 27 वर्षीया जाबेर की ‘स्पिन’ और ‘स्लाइस’ से पार पाने के लिए अपनी सर्विस और ताकतवर फॉरहैंड का बेहतर इस्तेमाल किया। इस क्रम में रिबाकिना ग्रास कोर्ट पर जाबेर की लगातार 12 मैचों में जीत का सिलसिला खत्म करते हुए इतिहास रचने में कामयाब हो गईं।

वर्ष 1975 में डब्ल्यूटीए कम्प्यूटर रैंकिंग शुरुआत के बाद से महज एक महिला वीनस विलियम्स हैं, जिन्होंने रिबाकिना से निचली रैंकिंग पर रहते हुए विंबलडन खिताब जीता। वीनस विलियमस ने 31वीं रैकिंग पर रहते हुए 2007 में खिताब जीता था। हालांकि उससे पहले वीनस नंबर एक रह चुकी थीं और आल इंग्लैंड क्लब में अपने करिअर की पांच ट्राफियों में से तीन जीत चुकी थीं।