Site icon hindi.revoi.in

कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले दुनिया के पहले पुरुष विलियम शेक्सपीयर का निधन

Social Share

लंदन, 26 मई। कोरोना महामारी के विश्वव्यापी फैलाव के बाद कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले दुनिया के दूसरे शख्स व पहले पुरुष का पिछले हफ्ते ब्रिटेन में अज्ञात बीमारी से निधन हो गया।

ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार 81 वर्षीय विलियम बिल शेक्सपीयर का गत 20 मई को निधन हुआ। वह पिछले वर्ष आठ दिसम्बर को कोरोना टीका लेने वाले दुनिया के पहले पुरुष लाभार्थी थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल कॉवेंट्री एंड वारविकशायर में फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन की डोज ली थी। उनसे कुछ मिनट पहले ही 91 वर्षीया मार्गरेट कीनन को टीका लगाया गया था।

लग्जरी कार निर्माता रॉल्स रॉयस के कर्मचारी रहे शेक्सपीयर ने इसी यूनिवर्सिटी अस्पताल में बीमारी से कई दिन जूझने के बाद आखिरी सांस ली। ब्राउनशिल ग्रीन निवासी विलियम दो बच्चों के पिता थे और चार बच्चों के दादा थे।

काउंसलर रह चुके विलियम की मौत के बाद उनकी पत्नी जॉय ने कहा कि वह पहला टीका पाकर बहुत गर्व महसूस करते थे। जॉय ने एक बयान में कहा, ‘दुनियाभर में सबसे पहले वैक्सीन पाने वालों में से एक बनने की उपलब्धि पाकर बिल बहुत आभारी थे।’

कोरोनारोधी टीका लगवाना ही बिल को सच्ची श्रद्धांजलि

लगातार तीन दशक तक समाजसेवा करने वाले शेक्सपीयर की दोस्त जेने इन्स ने बताया कि उनका गुरुवार को निधन हो गया था। उन्होंने अपील की है कि बिल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आप कोविड की वैक्सीन लगवाएं।

रिपोर्ट के अनुसार बिल ने पिछले वर्ष वैक्सीन की डोज लेने के बाद पूरी दुनिया से टीका लगवाने की अपील की थी। खास बात यह रही कि उनका नाम ही ऐसा था कि इतिहास में दर्ज हो गया और वैक्सीन की चर्चा अलग-अलग जगह होने लगी।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष सबसे पहले फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन आई थी। लेकिन तब से दुनिया में कई वैक्सीन आ चुकी हैं। अमेरिका में तो 50 फीसदी आबादी को टीका लग चुका है जबकि ब्रिटेन में भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा वैक्सीन लगवा चुका है। 130 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले भारत की बात करें तो यहां अब तक 20 करोड़ लोगों को डोज दी गई है, जो जनसंख्या के हिसाब काफी कम है।

Exit mobile version