नई दिल्ली, 26 नवम्बर। हालिया संपन्न आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टीम इंडिया के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ देखा गया, जब वह भाजपा नेता अनिल बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित ईगास उत्सव में शामिल हुए थे। दिलचस्प यह है कि शमी ने खुद इंस्टाग्राम पर शाह और डोभाल के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं है।
ईगास उत्तराखंड का सदियों पुराना पारम्परिक त्योहार है। उस उत्सव में शमी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम में शमी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल समेत भाजपा के कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे। मशहूर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल भी कार्यक्रम के हिस्सा बने।
अब शमी ने गृह मंत्री से मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कीं तो शाह व डोभाल के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यही नहीं वरन सोशल मीडिया और दिल्ली के राजनीतिक हलकों में भारतीय तेज गेंदबाज के भगवा पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इन अफवाहों को हाल के घटनाक्रमों से भी बल मिल रहा है कि भाजपा के पास रणनीतिक योजनाएं हो सकती हैं।
पहला आश्चर्य तब हुआ, जब पारंपरिक रूप से अल्पसंख्यकों के पक्ष में नहीं रहने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व कप में शमी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए अप्रत्याशित रूप से शमी के पैतृक गांव अमरोहा में एक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की है।
BIG BREAKING NEWS – Mohammad Shami met Amit Shah 🔥🔥
He was at the residence of BJP MP and National Spokesperson Anil Baluni to attend the Igas Bagwal festival. Speculations triggered in political circles ⚡
UP CM Yogi Adityanath has also decided to build a cricket stadium in… pic.twitter.com/D9Zr58T5h1— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) November 26, 2023
वहीं विश्व कप फाइनल में भारत की निराशाजनक हार के बाद, पीएम मोदी ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर उन्हें सांत्वना देने के लिए शमी को गले लगाया था, जिसके परिणामस्वरूप तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। अब यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि शमी की ये तस्वीरें राजनीतिक हकीकत में तब्दील होती हैं अथवा नहीं।