Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : विल जैक्स व विराट कोहली ने RCB को दिलाई जबर्दस्त जीत, गुजरात टाइटंस घर में 9 विकेट से पस्त

Social Share

अहमदाबाद, 28 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में 10वें व फिसड्डी स्थान पर घिसट रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए वैसे तो प्लेऑफ की राह दूर की कौड़ी है, लेकिन रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दूधिया रोशनी में इंग्लैंड के 25 वर्षीय बल्लेबाज विल जैक्स (नाबाद 100 रन, 41 गेंद, 10 छक्के, पांच चौके) ने अपने तूफानी अंदाज से उसे एक उम्मीद की किरण जरूर दिखा दी।

जैक्स ने कोहली संग 74 गेंदों पर कूटे अटूट 166 रन

यह ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विल जैक्स ही थे, जिन्होंने सीनियर पार्टनर विराट कोहली (नाबाद 70 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 74 गेंदों पर अटूट 166 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर दी और अपने घर में गत उपजेता गुजरात टाइटंस द्वारा रखे गए 201 रनों के लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया।

सुदर्शन व शाहरुख ने गुजरात को 200 रनों तक पहुंचाया था

गौर करने वाली बात तो यह है कि मौजूदा सत्र में चौकों व छक्कों की झड़ी के बीच गेंदबाजों की भूमिका गौण होती जा रही है। यानी अधिकतर मैचों में गेंदबाज निष्प्रभावी साबित हो रहे हैं। इसी मैच को लीजिए, पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टाइटंस ने साई सुदर्शन (नाबाद 84 रन, 49 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) व एम. शाहरुख खान (58 रन, 30 गेंद, पांच छक्के, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की त्वरित पारियों से तीन विकेट पर ही 200 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। लेकिन आरसीबी ने 16 ओवरों में ही एक विकेट पर 206 रन बना लिए।

लगातार 6 पराजयों के बाद आरसीबी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

खास बात यह है कि 10 मैचों में कुल जमां तीसरी जीत दर्ज करने वाली फाफ डुप्लेसी एंड कम्पनी को लगातार छह पराजयों के बाद लगातार दूसरी जीत नसीब हुई। इस क्रम में उसका नेट रन रेट भी सुधरा। तीन दिन पूर्व (25 अप्रैल) को उसने हैदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से शिकस्त दी थी। हालांकि वह छह अंकों के साथ अब भी 10वें स्थान पर है। अब यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि बचे चार मैचों के जरिए क्या टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर पाएगी? वहीं शुभमन गिल की गुजराती टीम को 10 मैचों में छठी पराजय झेलनी पड़ी और वह आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

सुदर्शन ने शाहरुख व मिलर संग कीं अर्धशतकीय भागीदारियां

मौजूदा सत्र के 45वें मैच में पहली बार आमने-सामने की मुलाकात में गुजरात ने धीमी शुरुआत के बीच ऋद्धिमान साहा (पांच रन, एक चौका) व कप्तान शुभमन गिल (16 रन, 19 गेंद, एक चौका) को 45 रनों के भीतर ही गंवा दिया था। हालांकि सुदर्शन व शाहरुख ने रफ्तार पकड़ी और 45 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी कर दी। मो. सिराज ने 15वें ओवर में शाहरुख को बोल्ड मारा तो सुदर्शन व डेविड मिलर (नाबाद 26 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 36 गेंदों पर 69 रन जोड़कर दल को 200 रनों तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

हालांकि जवाबी काररवाई के दौरान कभी भी नहीं लगा कि आरसीबी बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहा है। विराट व फाफ डुप्लेसी ने 23 गेंदों पर 40 रन जोड़े थे, तभी साई किशोर ने कप्तान को चलता कर दिया। फिलहाल गुजरात की यह अंतिम सफलता बनकर रह गई क्योंकि विल जैक्स ने नजरें जमाने के बाद गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा तांडव मचाया कि दूसरे छोर पर खड़े विराट अपने जूनियर साथी का करिश्मा देखते ही रह गए।

जैक्स ने अंतिम 17 गेंदों पर ठोक दिए 9 छक्कों सहित 69 रन

आईपीएल में पहली सेंचुरी जड़ने वाले जैक्स की आक्रामकता का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 13वें ओवर में एक समय वह 24 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कोहली तब तक 40 गेंदों पर 65 रन बना चुके थे। लेकिन मैच खत्म हुआ तो जैक्स का स्कोर 41 गेंदों पर 100 रन था। यानी अंतिम 17 गेंदों पर उन्होंने नौ छक्के और तीन चौके सहित 69 रन उड़ा दिए। इस दौरान 15वें व 16वें ओवर में क्रमशः मोहित शर्मा और राशिद खान ने बराबर 29-29 रन लुटाए।

विराट ने मौजूदा सत्र में पूरे किए 500 रन

दूसरी तरफ विराट कोहली ने अंतिम ओवर में राशिद की पहली गेंद पर सिंगल से मौजूदा सत्र में अपने 500 रन पूरे किए। इस सत्र में विराट अब तक एक शतक और चार अर्धशतक सहित सर्वाधिक 500 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे ऊपर चल रहे हैं।

सोमवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version