नई दिल्ली, 27 मार्च। दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को पूरे देश को बताएंगे कि इस कथित शराब घोटाले का पैसा कहां गया।
सुनीता केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि इस तथाकथित शराब घोटाले की जांच में ईडी ने पिछले दो वर्षों में 250 से ज्यादा छापेमारी की है। अरविंद केजरीवाल इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा ढूंढ रहे हैं। अब तक किसी भी छापेमारी में एक भी पैसा नहीं मिला है। ईडी ने मनीष सिसोदिया के यहां छापेमारी की, संजय सिंह के यहां छापेमारी की. लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला।
‘हमारे घर से सिर्फ 73 हजार रुपये बरामद किए‘
उन्होंने कहा, ‘ईडी ने हमारे यहां भी छापेमारी की, उन्हें मात्र 75,000 रुपये मिले। तो इस घोटाले का पैसा हैं कहां? अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 28 मार्च को जब दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष पेश होंगे तो इस तथाकथित शराब घोटाले का चिट्ठा खोलेंगे। वह सारे देश को सच बताएंगे कि इस तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है? वह इस मामले में सबूत भी पेश करेंगे।’
Big Breaking ‼️
28 March को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी करेंगे बड़ा खुलासा‼️
तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहाँ है ?
अरविंद केजरीवाल जी ने कहा है कि वो पूरे देश के सामने 28 march को बतायेंगे कि तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहाँ हैं ?
-Smt @KejriwalSunita pic.twitter.com/6HSr2YxCwT
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2024
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। लेकिन वे आपके साथ हैं। वह दिल्ली के लोगों के लिए चिंतित हैं। हम पूछना चाहते हैं कि शराब घोटाले का पैसा कहां है? छापे में एक पैसा नहीं मिला। हमें पैसे का सबूत दिया जाए। पैसे का सबूत क्यों नहीं दिया जा रहा है?’
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सच्चे देशभक्त इंसान हैं। दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पानी और सीवरेज समस्याओं के संबंध में जल मंत्री आतिशी को एक पत्र भेजा था। इस पर केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया। क्या वे दिल्ली को बर्बाद करना चाहते हैं? क्या वे चाहते हैं कि दिल्ली के लोग समस्याओं से जूझते रहे? इससे अरविंद को बहुत पीड़ा हुई है।
शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ के बाद 21 मार्च को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था। दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। अपनी गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर जेल से सरकार चलाएंगे।
क्या थी नई शराब नीति?
- 22 मार्च, 2021 को मनीष सिसोदिया ने नई शराब नीति का एलान किया था। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई।
- नई शराब नीति आने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई और पूरी शराब की दुकानें निजी हाथों में चली गईं।
- नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी।
- हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही। जब बवाल ज्यादा बढ़ गया, तब 28 जुलाई, 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी।