Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : चहल की हैट्रिक पर पत्नी धनश्री खुशी से उछल पड़ीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Social Share

मुंबई, 19 अप्रैल। ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की सात रनों से रोमांचक जीत के दौरान यदि अंग्रेज दिग्गज जोस बटलर के बल्ले से निकले मौजूदा सत्र के दूसरे शतक (103) की भूमिका रही तो मुकाबले का रुख पलटने में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का रोल भी कहीं से कमतर नहीं था।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में केकेआर की पारी के 17वें ओवर में युजी चहल (5-40) ने हैट्रिक सहित चार विकेट निकाले, जिनमें सर्वोच्च स्कोरर कप्तान श्रेयस अय्यर (85) का का बहुमूल्य विकेट भी शामिल था। वहीं अंतिम ओवर में ओबेद मैकॉय (2-41) ने खतरनाक उमेश यादव सहित दो बल्लेबाजों को निबटाकर केकेआर की पारी खत्म कर दी। नतीजा यह हुआ कि राजस्थान रॉयल्स चौथी जीत के सहारे आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

राजस्थान रॉयल्स को चीयर करने के लिए चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। जैसे ही चहल ने हैट्रिक पूरी की, धनश्री खुशी के मारे उछल पड़ीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

चहल ने 17वें ओवर में हैट्रिक सहित 4 बल्लेबाजों को लौटाया

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चहल ने श्रेयस अय्यर के अलावा नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, शिवम मावी और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। युजी ने ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर श्रेयस, मावी व कमिंस के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की जबकि पहली गेंद पर वह वेंकटेश को लौटा चुके थे।

युजवेंद्र के नाम आईपीएल में पहली हैट्रिक

युजवेंद्र चहल ने जहां पहली बार किसी आईपीएल मैच में पांच विकेट हासिल किए वहीं यह आईपीएल में 21वीं हैट्रिक रही। वह आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले राजस्थान रॉयल्स के पांचवें गेंदबाज हैं। इससे पहले अजीत चंदीला, प्रवीण तांबे, शेन वॉटसन और श्रेयस गोपाल यह कारनामा कर चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स के नाम मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर

गौरतलब है कि रॉयल्स ने मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर (5-217) खड़ा किया था। इसके जवाब में केकेआर की टीम एरोन फिंच (58 रन) व श्रेयस के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 107 रनों की साझेदारी के बावजूद 19.4 ओवरों में 210 रनों तक जा सकी। 17वें ओवर में श्रेयस सहित चार बल्लेबाजों के लौटने के बाद उमेश यादव ने नौ गेंदों पर 21 रन बनाकर फिर केकेआर की उम्मीद जगाई थी, लेकिन मैकॉय ने अंतिम ओवर में उन्हें मायूस कर दिया।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व बटलर ने सिर्फ 61 गेंदों पर पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 103 रनों की पारी खेलने के अलावा देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। अंत में शिमरॉन हेटमायर ने भी 13 गेंदों नाबाद 26 रन ठोक दिए और राजस्थानी टीम सीजन का सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल हो गई।

Exit mobile version