Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी सहित सम्पूर्ण राष्ट्र ने थॉमस कप में ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय टीम को दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 15 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर ने थॉमस कप विश्व पुरुष टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट में ऐतिहासिक खिताबी उपलब्धि पर भारतीय टीम को बधाई दी है। इसी क्रम में इस अभूतपूर्व सफलता पर टीम पर पुरस्कारों की बौछार भी शुरू हो गई है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने रविवार को बैंकॉक में खेले गए फाइनल में गत चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर 73 वर्षों में पहली बार उपाधि अपने नाम की। भारतीय टीम ने न सिर्फ 43 वर्षों बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया था बल्कि इतिहास में पहली ही बार फाइनल खेलने का भी हक पाया था। अपनी खिताबी जीत के रास्ते भारतीयों ने 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया के पहले डेनमार्क और मलेशिया जैसी कद्दावर टीमों को शिकस्त दी।

यह खिताबी जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी

पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम की पहली खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है और उनकी जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया! भारत के थॉमस कप जीतने से पूरा देश खुश है! हमारी सफल टीम को बधाई और भविष्य के टूर्नामेंट के लिए उन्हें शुभकामनाएं। यह जीत कई उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।’

एचएस प्रणॉय ने फोन पर बात करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करने के अलावा भारतीय टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से फोन पर भी बात की और उनकी हौससा अफजाई की। टीम के सीनियर खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने इस कृतज्ञता के लिए पीएम मोदी का आभार भी जताया। प्रणॉय ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं वास्तव में सम्मानित और हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझसे और पूरी टीम के साथ फोन पर बात की बैडमिंटन विश्व कप (थॉमस कप) जीतने के लिए बधाई दी। हम वास्तव में आपके महान और निरंतर समर्थन की सराहना करते हैं।’

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक करोड़ के नकद पुरस्कार की घोषणा की

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम को बधाई देने के साथ पुरस्कार के तौर पर एक करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की।

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट के जरिए अपने बधाई संदेश में कहा, मलेशिया, डेनमार्क और इंडोनेशिया पर लगातार जीत के साथ यह असाधारण उपलब्धि राष्ट्र द्वारा अतुलनीय सम्मान की मांग करती है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘ इस अद्वितीय उपलब्धि को स्वीकार करने के लिए नियमों में ढील देते हुए टीम को एक करोड़ के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है!’

भारतीय बैडमिंटन के लिए यह गैरवान्वित करने वाला क्षण : हिमंत बिस्वा सरमा

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बाई) के अध्यक्ष एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भारतीय टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की और टीम के सदस्यों से फोन पर बात भी की। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘भारतीय बैडमिंटन के लिए यह गैरवान्वित करने वाला क्षण है। हमने कई व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल की थीं, लेकिन थॉमस कप खिताब बहुत ही विशेष है। यह दर्शाता है कि भारतीय पुरुषों में गहराई तक प्रतिभा भरी है और इस हफ्ते अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने व खिताबी जीत के रास्ते विश्व बैडमिंटन की कुछ महाशक्तियों को हराने का सारा श्रेय खिलाड़ियों एवं कोचिंग स्टाफ को जाता है।’

बाई भी खिलाड़ियों को एक करोड़ और कोचिंग स्टाफ को 20 लाख का पुरस्कार देगी

इसी क्रम में बाई अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने भी खेल मंत्रालय की भांति खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए भारी भरकम पुरस्कार राशि की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘एक कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए अपने खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये और हमारे सहयोगी स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हम आने वाले महीनों और वर्षों में ऐसी कई राष्ट्रीय उपलब्धियों की आशा करते हैं।’

सचिन तेंदुलकर बोले – सभी भारतीयों के लिए यह ऐतिहासिक क्षण

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ‘भारत रत्न’ सचिन तेंदुलकर ने भी राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने बधाई संदेश में कहा, ‘सभी भारतीयों के लिए ऐतिहासिक क्षण! भारतीय बैडमिंटन के लिए क्या दिन है। हमारा पहला थॉमस कप खिताब जीतने पर पूरी टीम को बधाई।’

Exit mobile version