Site icon hindi.revoi.in

कौन होगा उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री? आज होगा नाम का ऐलान

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

देहरादून 21 मार्च। उत्तराखंड का नया मुखिया कौन होगा, रविवार को दिन-भर अटकलों का दौर जारी रहा। बीजेपी आलाकमान राज्य की कमान किसे सौंपने जा रहा है इसका खुलासा आज शाम 4.30 बजे होगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम 4 बजे बुलाई गई है। इसमें सभी सांसदों को भी मौजूद रहने को कहा गया है। इसलिए अब साफ हो गया है कि चुनकर आए विधायकों के अलावा सांसदों में से भी किसी को मुख्यमंत्री चुना जा सकता है।

दरअसल पुष्‍कर सिंह धामी के खटीमा से चुनाव हार जाने की वजह से मुख्यमंत्री के चेहरे पर पेच फंसा हुआ है। उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी सोमवार को 1.30 बजे विशेष विमान से देहरादून पहुंचेंगे। इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बातचीत की।

हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई। देर रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष की बैठक हुई। अब सोमवार सुबह 11 बजे सभी नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद शाम 4 बजे उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक होगी।

इस बैठक में राज्य के पांच लोकसभा और दो राज्यसभा सांसद भी मौजूद रहेंगे। इससे यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा सांसदों में से भी किसी को राज्य की कमान दी जा सकती है। शाम 4.30 बजे सीएम का चेहरा घोषित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version