जिनेवा, 15 दिसंबर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दुनियाभर के देशों में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसकी वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या एवं मृत्यु दर में तेजी आएगी। वैश्विक संस्था ने साथ ही यह भी अपील की कि ओमिक्रॉन के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए देशों को तेजी से कदम उठाना चाहिए।
अब तक 77 देशों में ओमिक्रॉन संक्रमण का फैलाव : डब्ल्यूएचओ महासचिव
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसिस ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि अब तक 77 देशों में ओमिक्रॉन संक्रमण का फैलाव हो चुका है। ज्यादातर देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहचान नहीं हो पायी है, लेकिन यह पहले के वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है।
Omicron is spreading at a rate we have not seen with any previous variant. I need to be very clear: vaccines alone will not get any country out of this crisis.
It’s not vaccines instead of masks, distancing, ventilation or hand hygiene.
Do it all. Do it consistently. Do it well. pic.twitter.com/YAVfJXsviQ— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) December 14, 2021
घेब्रेयेसिस ने कहा, ‘ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों की संख्या पूरी दुनिया में बढ़ी है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और यहां तक कि इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।’
उन्होंने कहा, ‘अभी ओमिक्रॉन को पूरी तरह से समझने के लिए और जानकारियों की आवश्यकता है। हम देशों को अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों के डाटा को हमारे कोविड-19 क्लिनिकल डाटा प्लेटफॉर्म पर साझा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इससे हमें इसे समझने में मदद मिलेगी।’
कोरोना वायरस संक्रमण का प्रमुख केंद्र बना यूरोप
इस बीच, यूरोप विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रमुख केंद्र बन गया है। पिछले सात दिनों में विश्व के कुल कोविड संक्रमण में से 62 प्रतिशत संक्रमण यूरोप के देशों में हुआ है जबकि विश्व के सबसे अधिक संक्रमण वाले पांच देश यूरोप के ही हैं। फ्रांस में मंगलवार को 63,405 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जो अप्रैल के बाद सबसे अधिक दैनिक संक्रमण की दर है।