Site icon Revoi.in

डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, 10 दिनों में 12 देशों से 92 मामले सामने आए

Social Share

जिनेवा, 22 मई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है। वैश्विक संगठन ने रविवार को कहा कि 13 मई से अब तक 12 देशों में 92 मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई है। ये सभी मामले गैर-स्थानिक हैं और इससे मंकीपॉक्स के मामलों के बढ़ने की आशंका है।

तेजी से फैल रही बीमारी पर अपने हालिया अपडेट में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 21 मई तक मंकीपॉक्स के 92 मामलों की लैब में पुष्टि हुई है जबकि ऐसे 28 संदिग्ध मामले की जांच चल रही है। ये सभी मामले ऐसे 12 सदस्य राज्यों में सामने आए हैं, जहां से मंकीपॉक्स की शुरुआत नहीं हुई।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं और आशंका है कि गैर-स्थानिक देशों में निगरानी से और अधिक मामले सामने आ सकते हैं। संगठन ने कहा कि तत्काल काररवाई उन लोगों को सूचित करने पर ध्यान केंद्रित है, जिन्हें मंकीपॉक्स के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा हो सकता है ताकि आगे प्रसार को रोका जा सके।