Site icon Revoi.in

अच्छे दिन कहां हैं, भूल गए?…. कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना

Social Share

नई दिल्ली, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार को तिरंगा फहराने और भाषण देने के बाद चर्चित अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने हमेशा की तरह एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने इस बार पीएम मोदी से पूछा है कि अच्छे दिन कहां हैं, क्या उसे भूल गए?

कपिल सिब्बल ने सवालिया लहजे में पूछा है कि लाल किले के प्राचीर से 15 अगस्त को आपने कहा था- हमें भ्रष्टाचार से छुटकारा पाना है, लेकिन आपके पास लगभग 10 साल थे। क्या हुआ “अच्छे दिन” कहां हैं? भूल गए क्या? देश में आपकी महंगाई आयातित है। बाजार में हमारी सब्जियां नहीं हैं! अब आप बता रहे हैं कि अगला पांच साल देश के लिए स्वर्णिम काल होगा, लेकिन ऐसा किसके लिए होगा? क्या गरीब, दलितों और अल्पसंख्यक के लिए ऐसा होगा या फिर किसी और का भला होगा।

तीन दिन पहले यानी 13 अगस्त को पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि औपनिवेशिक काल की भारतीय दंड संहिता की जगह लाया गया भारतीय न्याय संहिता विधेयक ‘राजनीतिक उद्देश्यों के लिए पुलिस की दमनकारी शक्तियों’ का इस्तेमाल करने की अनुमति देता है। एनडीए सरकार औपनिवेशिक युग के कानूनों को खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन वो देश में तानाशाही लाना चाहते हैं।