Site icon hindi.revoi.in

सत्यपाल मलिक अपनी मर्जी से थाने आए तो सोशल मीडिया पर फैल गई गिरफ्तारी की अफवाह

Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। सरकार विरोधी बयानों के चलते पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाए रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार की दोपहर उस समय सोशल मीडिया पर अचानक ट्रेंड करने लगे, जब किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘साथियों, मुझे और सत्यपाल मलिक को दिल्ली के आरके पुरम में गिरफ्तार कर लिया गया है।’

चढ़ूनी ने कहा कि आज खापों के प्रधान और जन प्रतिनिधियों का एक कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने प्रोग्राम जबर्दस्ती बंद करा दिया। प्रदर्शन करने की बात पर उन्होंने अपने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फिलहाल आप लोगों को कुछ नहीं करना है। ट्विटर पर बड़ी तेजी से ये बातें फैलने लगीं।

कुछ देर में पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह थाने से बाहर आते दिख रहे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया, ‘मैंने खुद से गिरफ्तारी दी है।’ दिल्ली पुलिस ने भी तत्काल स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाई जा रही है कि पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वह खुद अपने सपोर्टरों के साथ आरके पुरम थाने आए थे। उन्हें बताया गया कि वह अपनी मर्जी से जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

आज किस बात पर हुआ विवाद

सत्यपाल मलिक ने थाने में मीडिया को पूरी बात बताई। उन्होंने कहा, ‘आज खापों के लोग मिलने आए थे। जिन मुद्दों को मैंने उठाया है, उस पर ये लोग एकजुटता दिखाने के लिए आए थे। मेरे घर पर इतनी जगह नहीं थी तो बाहर आरके पुरम सेक्टर 12 के पार्क में शामियाना लगाकर खाना-वाना बनवा दिया था। कुछ देर में डीसीपी, एसीपी सहित पूरा अमला आ गया। उन्होंने कहा कि जी, हमें आदेश है कि ये डीडीए की प्रॉपर्टी है और इसमें परमिशन नहीं करेंगे। तो मैंने कहा कि नहीं करोगे तो ले चलो और हम आ गए थाने में। हमारे कई ग्रुप हैं, जिन्हें इन लोगों ने कई थानों में बंद किया है।’

सीबीआई समन पर बोले – ‘लड़ाई तो यह 2024 तक जाएगी

सीबीआई के भेजे समन पर पूछे गए सवाल के जवाब में मलिक ने बताया, ‘वे मेरे घर पूछताछ करने आ रहे हैं। मुझे बुलाया नहीं गया, वे आ रहे हैं।’ पूर्व गवर्नर ने आगे कहा, ‘लड़ाई तो यह 2024 तक जाएगी… यह सरकार तो कुछ भी कर सकती है। मरवा भी सकती है। अरेस्ट भी कर सकती है लेकिन मैं लड़ाई के लिए तैयार हूं।’ सीबीआई की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि इनका एटिट्यूड इस तरह का है कि किसी तरह इन्हें डराओ, धमकाओ।

Exit mobile version