Site icon hindi.revoi.in

अभिषेक बनर्जी को CBI का समन मिला तो सीएम ममता ने भाजपा को कोसा

Social Share

कोलकाता, 19 मई। पश्चिम बंगाल के कथित कैश फॉर जॉब घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए सीबीआई का समन मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

उल्लेखनीय है कि सीएम ममता के भतीजे और टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को सीबीआई ने कोलकाता के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय में शनिवार, 20 मई को तलब किया है। यह जानकारी खुद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर दी है।

अभिषेक को सीबीआई का समन मिलने पर सीएम ममता ने कहा, ‘अभिषेक को नोटिस मिलने के बाद उनसे आज मेरी तीन बार बात हुई। मैंने उनसे कहा कि समय मांग लो तो उन्होंने कहा – नहीं दीदी, जब बुलाया है तो उसी दिन जाऊंगा। वो (सीबीआई) जानते थे कि अभिषेक बाहर है, लड़का घर छोड़कर मेहनत कर रहा है, लेकिन उसे समय नहीं दिया।’

कर्नाटक गया है, और राज्य जाएंगे..केवल उत्तर प्रदेश और गुजरात लेकर बैठे रहेंगे

ममता ने इसके साथ ही परोक्ष रूप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘(बीजेपी के हाथ से) कर्नाटक गया है, देखिएगा आने वाले दिनों में और राज्य भी जाएंगे, केवल उत्तर प्रदेश और गुजरात लेकर बैठे रहेंगे।’

Exit mobile version