नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। सोशल मीडिया के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म ह्वाट्सएप को अपनी सेवाओं में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा। कई उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में एक घंटे से ज्यादा समय तक असमर्थ थे।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था ‘हैशटैग ह्वाट्सएप डाउन’
ट्विटर पर ‘हैशटैग ह्वाट्सएप डाउन’ ट्रेंड कर रहा था और कई उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर मजेदार मीम शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। फिलहाल लगभग डेढ़ घंटे तक बंद रहने के बाद ह्वाट्सएप सेवाएं दोपहर 2.15 बजे फिर शुरू हो गईं।
WhatsApp Engineer right now.#WhatsAppDown pic.twitter.com/aPmnZxl1RD
— Durgesh Pandey (@DurgeshPandeyIN) October 25, 2022
उपयोगकर्ता दोपहर 12.36 बजे से ही इस परेशानी का सामना कर रहे थे। ह्वाट्सएप का वेबलिंक भी काम नहीं कर रहा था। मैसेजिंग एप के न चलने के से कई यूजर्स परेशान हो गए थे, जिसे लेकर ट्विटर पर यूजर्स तरह-तरह के मीम्स शेयर करने लगे। ट्रैकर्स के अनुसार, कई अन्य देशों में भी ह्वाट्सएप ठप हो गया था।
मेटा कम्पनी के एक प्रवक्ता ने तब बयान जारी कर कहा, ‘हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द @WhatsApp को सभी के लिए पुनर्स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं।’
People come to Twitter as WhatsApp goes down … 🤣 #whatsappdown pic.twitter.com/3p0BbzNchX
— حسن سجواني 🇦🇪 Hassan Sajwani (@HSajwanization) October 25, 2022
आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक ह्वाट्सएप हजारों यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा था। वेबसाइट के हीट-मैप के आधार पर प्रभावित क्षेत्रों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ जैसे प्रमुख शहर शामिल थे।