Site icon hindi.revoi.in

ह्वाट्सएप ने दिखाया भारत का गलत नक्शा, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की नसीहत पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने माफी मांगी

Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को भारत के गलत मानचित्र का उपयोग करने के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ह्वाट्सएप को नसीहत दी और उसमें सुधार का आह्वान किया। खैर, मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग एप ने भी केंद्रीय मंत्री के ट्वीट का तत्काल जवाब दिया और माफी मांगते हुए वह स्ट्रीम हटा दिया।

राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ह्वाट्सएप, आपसे अनुरोध है कि कृपया भारत के मानचित्र की त्रुटि को यथाशीघ्र ठीक कर लें। सभी प्लेटफॉर्म जो भारत में व्यापार करते हैं और/या भारत में व्यापार करना जारी रखना चाहते हैं, उन्हें सही मानचित्रों का उपयोग करना चाहिए।’

चंद्रशेखर ने ह्वाट्सएप के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किए गए एक वीडियो की ओर इशारा किया, जिसमें फॉलोअर्स को 24 घंटे नए साल की पूर्व संध्या लाइव स्ट्रीम के बारे में सूचित किया गया था। ग्लोब के वीडियो में जम्मू और कश्मीर के संबंध में गलत भारत का नक्शा था।

ह्वाट्सएप ने खेद प्रकाश के साथ स्ट्रीम को तत्काल हटाया

फिलहाल मैसेजिंग एप ह्वाट्सएप ने राजीव चंद्रशेखर की नसीहत पर तत्काल ध्यान दिया और उस स्ट्रीम को हटाने के साथ न सिर्फ माफी मांगी वरन भविष्य में इसका ध्यान रखने का आश्वासन दिया। ह्वाट्सएप ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘अनपेक्षित त्रुटि को इंगित करने के लिए धन्यवाद मंत्री। हमने स्ट्रीम को तुरंत हटा दिया है, क्षमा चाहते हैं। हम भविष्य में ध्यान रखेंगे।’

इससे पहले गत 28 दिसम्बर को केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जूम के सीईओ एरिक युआन पर निशाना साधा था, जिन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर गलत भारत का नक्शा साझा किया था। चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा था, ‘हो सकता है कि आप यह सुनिश्चित करना चाहें कि आप उन देशों के सही मानचित्रों का उपयोग करते हैं, जिनमें आप व्यवसाय करते/करना चाहते हैं।’ इसपर युआन ने कहा था, ‘मैंने हाल ही में एक ट्वीट हटा लिया था, जिसमें आप में से कई लोगों ने बताया था कि मानचित्र में समस्याएं थीं। धन्यवाद प्रतिक्रिया देना के लिए!!’

Exit mobile version