Site icon hindi.revoi.in

‘जब दोस्त ही रेप करे तो क्या कर सकते हैं’, कोलकाता दुष्कर्म मामले में टीएमसी सांसद का विवादित बयान, भड़की भाजपा

Social Share

कोलकाता, 28 जून। टीएमसी के सीनियर नेता और सांसद कल्याण बनर्जी ने कोलकाता लॉ कॉलेज बलात्कार मामले पर अजीबोगरीब बयान पर विवाद हो गया है। बीजेपी ने कल्याण बनर्जी के बयान पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा ने टीएमसी सांसद के बयान को अपमानजनक बताया है।

दरअसल, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कोलकाता दुष्कर्म मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “अगर एक दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है तो क्या किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि क्या स्कूलों में पुलिस होगी? छात्रा का रेप उसके ही दोस्त ने किया। उन्होंने कि इस वारदात में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

बंगाल बीजेपी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि कस्बा में एक कॉलेज छात्रा के साथ टीएमसी से जुड़े शख्स ने रेप किया लेकिन टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी महिलाओं की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को महज एक “राजनीतिक एजेंडा” बताते हैं। सांसद का कहना है कि अगर कॉलेज के अंदर बलात्कार होता है तो सरकार की कोई भूमिका नहीं होती। क्या पुलिस टीएमसी नेताओं और ममता बनर्जी के लिए छाता पकड़ सकती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती?।

बता दें कि कोलकाता में एक लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की 24 वर्षीय छात्रा से संस्थान के भीतर एक पूर्व छात्र और दो छात्रों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट उसके सामूहिक बलात्कार के आरोप की पुष्टि करते हैं। 

पुलिस ने पुष्टि की है कि दो अन्य आरोपी संस्थान के मौजूदा छात्र हैं। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि मुख्य आरोपी को हाल में 45 दिनों की अनुबंध अवधि के लिए संस्थान में अस्थायी गैर-शिक्षण कर्मचारी के रूप में नियुक्त किया गया था। मुख्य आरोपी के सोशल मीडिया हैंडल से पता चला है कि वह कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद इकाई का पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के छात्र संगठन की दक्षिण कोलकाता शाखा का संगठन सचिव है। सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध मुख्य आरोपी की तस्वीरों में उसे राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं के साथ देखा जा सकता है। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपियों के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है।

Exit mobile version