नई दिल्ली, 28 अप्रैल। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह खुद के खिलाफ एफआईआर की बात सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। लेकिन उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से जंतर-मंतर पर धरनारत पहलवान अपनी जिद पर अड़े हुए हैं कि बृजभूषण की गिरफ्तारी होने तक उनका धरना जारी रहेगा।
गौरतलब है कि कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला पहलवानों के दूसरी बार जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंचने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया, तब कहीं जाकर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दिन में एफआईआर दर्ज करने की बात कही।
बृजभूषण की अपील – धरना खत्म कर प्रैक्टिस में जुट जाएं पहलवान
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को समाचार चैनल ‘आज तक’ से बाचचीत के दौरान अपने इस्तीफे की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ एफआईआर हो सकती है। मुझे ज्यूडिशियल सिस्टम पर पूरा भरोसा है और वहां पर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। यदि खिलाड़ी चाहते हैं कि मैं कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूं तो मैं यह करने के लिए तैयार हूं। पहलवानों को चाहिए वे धरना खत्म करें और प्रैक्टिस में जुट जाएं।’
पहलवान बोले – उनका कार्यकाल तो पूरा हो चुका, इस्तीफा देने से क्या फर्क पड़ेगा
फिलहाल बृजभूषण के इस्तीफे की पेशकश पर पहलवान बिल्कुल भी तैयार नहीं हुए। पहलवानों ने बताया कि उनका कार्यकाल तो पूरा हो चुका है, उनके इस्तीफा देने से क्या फर्क पड़ेगा। पहलवानों ने यह भी कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, वे लोग अपना धरना नहीं खत्म करेंगे।