Site icon Revoi.in

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, बोले –  ‘मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी’

Social Share

गोंडा, 20 जनवरी। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्‍ती महासंघ (डब्‍ल्‍यूएफआई) के अध्‍यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पद से इस्‍तीफा देने से इनकार के बाद आरोप लगा रहे पहलवानों पर पलटवार किया है। विनेश फोगाट के बयान के, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मुंह खोलेंगी तो भूचाल आ जाएगा, जवाब में कैसरगंज के भाजपा सांसद ने कहा, ‘मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। मैं यहां किसी की दया से नहीं बल्कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद बैठा हूं।’

बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को देर रात विश्नोहरपुर गांव स्थित अपने आवास पर पहुंचे थे। शुक्रवार की दिन में ही आवास पर पहुंचे मीडियाकर्मियों को बृजभूषण शरण सिंह ने नंदिनी रवानगी से पूर्व यह कहते हुए टाल दिया कि वह शाम को गोंडा जिले के नवाबगंज में कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। नंदिनी में शनिवार से भारतीय कुश्ती संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल ओपेन रैकिंग कुश्ती टूर्नामेंट में में देशभर के पहलवान जुटेंगे।

बोले – इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं

हालांकि एक सवाल के जवाब में बृजभूषण शरण ने कहा कि इस्तीफे का सवाल ही नहीं है। नंदिनी पहुंचने पर मीडियाकर्मियों ने फिर उनसे सवाल किए तो उन्होंने दोहराया कि शाम की प्रेस कॉफ्रेन्‍स में वह पूरी बात करेंगे। सांसद ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि गृहमंत्री अमित शाह या पीएमओ से उनकी कोई बात नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि वह ‘राजनीतिक साजिश’ का पर्दाफाश करेंगे।

भाकपा ने की सांसद को गिरफ्तार करने की मांग

उधर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी में प्रदर्शन कर सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाकपा नेता रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की तुरंत जांच की जानी चाहिए। इसके साथ ही सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उन्‍हें तत्‍काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों से देश और खेल जगत की गरिमा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरी है। भविष्य में इसका असर अंतरराष्ट्रीय खेलों पर भी पड़ सकता है। इस मामले में यूपी और केंद्र की सरकार को तत्‍काल हस्‍तक्षेप करना चाहिए।