पोर्ट ऑफ स्पेन, 23 जुलाई। क्वींस पार्क ओवल की बेजान नजर आ रही पिच पर रविवार को कद्दावर पेसर मो. सिराज (5-60) की अगुआई में भारतीय गेंदबाज इस कदर चढ़ बैठे कि वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रनों पर ही सिमट गई और दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने को तैयार टीम इंडिया ने द्वितीय टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 183 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।
Innings Break!
Superb show with the ball from #TeamIndia to bowl out West Indies for 255 👌 👌
5⃣ wickets for @mdsirajofficial
2⃣ wickets each for @imjadeja & Mukesh Kumar
1⃣ wicket for @ashwinravi99Scorecard ▶️ https://t.co/d6oETzoH1Z#WIvIND pic.twitter.com/NCeJU3SK6p
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
दूसरी पारी में मेहमानों की तेज शुरुआत
पहली पारी में विराट कोहली के शतकीय प्रहार से 438 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने समय की महत्ता को ध्यान में रखते हुए अपनी दूसरी पारी को तेज शुरुआत दी और 10 ओवरों में बिना क्षति 90 रन बना लिए थे। उस वक्त कप्तान रोहित शर्मा लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक (56 रन, 39 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) लगा चुके थे और उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल 31 रन (22 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) बनाकर खेल रहे थे।
46 गेंदों के भीतर 26 रनों की वृद्धि पर विंडीज के अंतिम पांच विकेट गिरे
मेजबानों ने बारिश से बाधित दूसरे दिन के खेल में स्टंप्स तक 108 ओवरों में पांच विकेट पर 229 रन बनाए थे। आज पूर्वाह्न खेल शुरू हुआ तो एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्डर 11 पर खेल रहे थे। लेकिन प्रथम प्रवेशी मुकेश कुमार (2-48) ने पहले ही ओवर में अथानाज (37 रन, 115 गेंद, तीन चौके) को पगबाधा कर गेट खोला और उसके बाद सिराज ने बचे बल्लेबाजों को जीम लिया। कुल 46 गेंदों के भीतर 26 रनों की वृद्धि पर अंतिम पांच विकेट गिर गए।
देखा जाए तो कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के अर्धशतकीय प्रयास के बीच शनिवार को भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करने वाली कैरेबियाई टीम आज नाटकीय अंदाज में बिखर गई। मुकेश ने पहले ओवर में झटका दिया तो अगले ओवर में सिराज की आउटस्विंगर पर होल्डर (15 रन, 44 गेंद, दो चौके) विकेट के पीछे ईशान किशन को कैच थमा बैठे। इसके बाद सिराज ने बचे बल्लेबाजों को दहाई में नहीं पहुंचने दिया। उन्होंने 116वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर विकेट लेकर मेहमान पारी खत्म की।