Site icon hindi.revoi.in

वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम घोषित – टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी, दो मैच अमेरिका में होंगे

Social Share

नई दिल्ली, 12 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। भारतीय टीम जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। 21 जुलाई से प्रस्तावित दौरे में दोनों देशों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 10 मैचों का आयोजन छह स्टेडियमों में किया जाएगा। इनमें दो मैच अमेरिका में होंगे।

बीसीसीआई ने दौरे के मैचों का कार्यक्रम अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क जबकि दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में होगा। वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। 50 ओवर फॉर्मट का पहला और दूसरा मुकाबला बारबेडोस के केंजिंग्टन ओवल में आयोजित होगा। दूसरा मैच 29 जुलाई को है। वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच एक अगस्त से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच तीन अगस्त से टी20 सीरीज में भिड़ंत होगी। सबसे छोटे फॉर्मेट का पहला मैच त्रिनिदाद की ब्रायन लारा एकेडमी में होगा। दूसरा मैच छह और तीसरा आठ अगस्त को खेला जाना है। इन दोनों मुकाबलों का आयोजन गयाना के नेशनल स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों टीमें आखिरी दो टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेलेंगी। चौथा मैच 12 और पांचवां मुकाबला 14 अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होगा।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम आखिरी बार पिछले वर्ष जुलाई में गई थी। भारत ने तब तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 और टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।

 

Exit mobile version