Site icon Revoi.in

महिला विश्व कप क्रिकेट : वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी स्तब्धकारी जीत, गत चैंपियन इंग्लैंड 7 रनों से परास्त

Social Share

डुनेडिन, 9 मार्च। वेस्टइंडीज ने महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना असाधारण प्रदर्शन जारी रखा और बुधवार को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड पर भी सात रनों की स्तब्धकारी जीत हासिल कर ली। उसने उद्घाटन मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को भी इसी प्रकार अंतिम ओवर में धराशायी किया था।

मैच का स्कोर कार्ड

यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड पर कैरेबियाई महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत से उबरने के बाद 50 ओवरों में छह विकेट पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लड़खड़ाहट के बावजूद लग रहा था कि इंग्लैंड 226 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगा, जिसके 47 ओवरों में आठ विकेट पर 217 रन बने थे और जीत के लिए 18 गेदों पर सिर्फ नौ रनों की दरकार थी। लेकिन 48वें ओवर में अंतिम दो बल्लेबाज आउट हो गईं और इंग्लिश पारी 218 रनों तक जा सकी।

कैरेबियाई टीम अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर

विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की यह पहली जीत थी और आठ टीमों की राउंड रॉबिन लीग मे लगातार दूसरी जीत के बाद व शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है। लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

सोफी एक्लेस्टोन (3-20) के एक ही ओवर में 81 के योग पर ओपनरद्वय हेली मैथ्यूज (45) व डेंड्रा डॉटिन (31) सहित तीन बल्लेबाजों को खो देने के बाद वेस्टइंडीज टीम शेमेन कैंपबेल (66) और चेडियन नेशन (नाबाद 45) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 123 रनों की साझेदारी से 225 तक पहुंचने में सफल रही।

जवाबी काररवाई में शमिलिया कॉनेल (3-38) की अगुआई में वेस्टइंडीज ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उसे लगातार अंतराल पर विकेट भी मिले। इस दौरान ओपनर टैमी ब्यूमोंट (46) और डैनी व्याट (33) और सोफिया डंकले (38) की कोशिशों के बावजूद 35वें ओवर में 156 पर आठ विकेट गिर चुके थे।

हालांकि पुछ्ल्ले बल्लेबाजों – सोफी एक्लेस्टोन (नाबाद 33 रन) और केट क्रॉस (27) ने जिम्मेदारी संभाली और 61 रनों की साझेदारी से अंग्रेजों को मंजिल के करीब पहुंचा दिया था। लेकिन लेकिन 48वां ओवर लेकर आईं स्पिनर अनीसा मोहम्मद की पहली ही गेंद पर केट क्रॉस रन आउट हो गईं और तीन गेंद बाद अन्या श्रुबसोल (0) के लौटने के साथ इंग्लिश खेमे में मायूसी छा गई।

पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम भी अंतिम ओवर में जीत की देहरी पर थी, जब उसे सिर्फ छह रनों की जरूरत थी। लेकिन तब डेंड्रा डॉटिन ने आखिरी तीन बल्लेबाजों को आउट कर विंडीज की हैरतंगेज जीत दिला दी थी।

भारतीय महिलाएं न्यूजीलैंड से मुकाबले के लिए तैयार

इस बीच भारतीय महिलाएं गुरुवार को हैमिल्टन में मेजबान न्यूजीलैंड से अपना दूसरा मैच खेलेंगी। पहले मैच में भारत ने गत रविवार को 107 रनों से हराया था।