Site icon hindi.revoi.in

महिला टी20 सीरीज : वेस्टइंडीज ने की वापसी, दूसरे मैच में भारत 9 विकेट से परास्त

Social Share

नवी मुंबई, 17 दिसम्बर। कप्तान हेली मैथ्यूज के आलराउंड प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने मंगलवार को यहां महिला टी20 सीरीज में शानदार वापसी की और दूसरे मैच में भारत को 26 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही तीन मैचों सीरीज 1-1 से बराबरी पर जा पहुंची है।

स्मृति मंधाना के पचासे पर भारी पड़ी मैथ्यूज की तूफानी पारी

डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी संभाल रहीं ओपनर स्मृति मंधाना के अर्धशतक (62 रन, 41 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की मदद से 20 ओवरों में नौ विकेट पर 159 रन बनाए थे।

जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हेली मैथ्यूज (नाबाद 85 रन, 47 गेंद, 17 चौके) की तूफानी पारी की मदद से मेहमानों ने 15.4 ओवरों में ही एक विकेट पर 160 रन बना लिए। भारत ने गत रविवार को इसी ग्राउंड पर अकादमी में सीरीज का पहला मैच 49 रनों से जीता था। अब निर्णायक मुकाबला 19 दिसम्बर को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

मैथ्यूज ने दो बड़ी साझेदारियों से पक्की की मेहमान महिलाओं की जीत

दरअसल, हेली मैथ्यूज ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि वेस्टइंडीज की पारी में 27 चौके और दो छक्के लगे, जिसमें 17 चौके मैथ्यूज के बल्ले से निकले। उन्होंने पहले विकेट के लिए किआना जोसेफ (38 रन, 22 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के साथ 40 गेंदों 66 रन जोड़े और दूसरे विकेट के लिए शमैन कैंपबेल (नाबाद 29 रन, 26 गेंद, चार चौके) के साथ 55 गेंदों पर अटूट 94 रनों की साझेदारी से टीम की जीत पक्की की।

मंधाना व दीप्ति शर्मा ने चौथे विकेट पर जोड़े 56 रन

इससे पहले भारतीय पारी में एक छोर से विकेटों के लगातार पतन के बीच मंधाना ने तीन बार मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए सीरीज में लगातार दूसरा पचासा ठोका। 14वें ओवर में 104 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट होने के पहले स्मृति ने दीप्ति शर्मा (17 रन, 15 गेंद, दो चौके) के साथ 56 रनों की साझेदारी की।

स्कोर कार्ड

हालांकि मंधाना लौटीं तो सिर्फ ऋचा घोष (32 रन, 17 गेंद, छह चौके) ही आक्रामक अंदाज दिखा सकीं, जिससे भारत 150 के पार पहुंच सका। स्मृति सहित अंतिम छह विकेट 51 रनों की वृद्धि पर गिरे। वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यूज के साथ डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी व एफी फ्लेचर ने आपस में आठ विकेट बांटे।

Exit mobile version