शारजाह, 29 अक्टूबर। मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को यहां अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन रन के संकीर्ण अंतर से हरा दिया। टी20 विश्व कप में सुपर12 चरण के ग्रुप एक में दो पराजयों के बाद मिली इस पहली जीत से कैरेबियाई टीम की नॉकआउट दौर में प्रवेश की हल्की उम्मीदें जहां जीवंत हुईं वहीं लगातार तीसरी हार के बाद बांग्लादेश की चुनौती खत्म हो गई।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य वेस्टइंइीज ने सात विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 139 रनों तक पहुंच सकी। अंतिम छह गेंदों पर बांग्लादेश को 13 रनों की दरकार थी, लेकिन वह नौ रन ही बना सका।
निकोलस पूरन बने ‘मैन ऑफ द मैच‘
फिलहाल रोस्टन चेज (39 रन, 46 गेंद, दो चौके) व ‘मैन ऑफ द मैच’ निकोलस पूरन (40 रन, 22 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने स्थिति संभालते हुए 57 रनों की भागीदारी से दल को 119 तक पहुंचाया। इन दोनों को 19वें ओवर में शोरिफुल इस्लाम ने लगातार गेंदों पर चलता किया। फिर कप्तान किरोन पोलार्ड (नाबाद 14 रन, 18 गेंद, एक छक्का) और जेसन होल्डर (नाबाद 15 रन, 5 गेंद, दो छ्कके) ने अंतिम पांच गेंदों पर 19 रन जोड़कर टीम को 140 के पार पहुंचाया।
महमूदुल्लाह और अफिफ अंतिम ओवर में नहीं बना सके 13 रन
जवाबी काररवाई में बांग्लादेश की ओर से भी कोई बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। हालांकि लिटन दास (44 रन, 43 गेंद, चार चौके) और कप्तान महमूदुल्लाह (नाबाद 31 रन, 24 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की उपयोगी पारियों से टीम की उम्मीदें अंत तक जीवित रहीं। लिटन दास 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए (5-130) तो दल को अंतिम ओवर में 13 रनों की दरकार थी। लेकिन ड्वेन ब्रावो के सामने महमूदुल्लाह और अफिफ हुसैन (नाबाद दो रन) नौ रन ही बना सके।
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मुकाबले का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड
बांग्लादेश की अब दक्षिण अफ्रीका से दो नवम्बर को अबु धाबी में टक्कर होगी जबकि वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला चार नवम्बर को अबु धाबी में ही श्रीलंका से होगा।