Site icon hindi.revoi.in

भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम घोषित, 2 अक्टूबर से शुरू होगी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज

Social Share

सेंट जॉन्स (एंटीगा), 16 सितम्बर। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अगले माह प्रस्तावित भारत दौरे के लिए मंगलवार को रोस्टन चेज की अगुआई में 15 सदस्यीय टेस्ट टीम घोषित कर दी। दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज दो से 14 अक्टूबर तक आयोजित जाएगी। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच क्रमशः अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जाएंगे।

कैरेबियाई टीम 7 वर्षों बाद टेस्ट दौरे पर आ रही भारत

दिलचस्प यह है कि कैरेबियाई टीम का यह वर्ष 2018 के बाद भारत का पहला टेस्ट दौरा है। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का हिस्सा है और मौजूदा चक्र में वेस्टइंडीज का पहला विदेशी टेस्ट दौरा होगा। टीम 22 सितम्बर को भारत के लिए रवाना होगी और 24 सितम्बर को अहमदाबाद पहुंचेगी।

विंडीज टीम में तीन बदलाव, स्पिनर खैरी पियरे नया चेहरा

विंडीज टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। तजेनरीन चंद्रपॉल और एलिक अथनाजे को टीम में शामिल किया गया है जबकि बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे को पहली बार टेस्ट कॉल-अप मिला है। चंद्रपॉल और अथनाज को टॉप ऑर्डर को मज़बूत करने के लिए लाया गया है, वहीं पियरे को दूसरे स्पिन विकल्प के रूप में जगह दी गई है। उन्होंने वेस्टइंडीज चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 13.56 के औसत से 41 विकेट झटके थे।

गुडाकेश मोटी को इस सीरीज से आराम दिया गया है ताकि वह अगले वर्ष फरवरी-मार्च में प्रस्तावित आईसीसी टी20 विश्व कप और सीमित ओवरों की व्यस्त सीरीज के लिए फिट रह सकें। टीम के मुख्य कोच डैरेन सैमी ने कहा कि भारत में खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है।

वेस्टइंडीज टीम : रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप कप्तान), केवलॉन एंडरसन, अलीक अथनाजे, जॉन कैंपबेल, तगेनराइन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे व जेडन सील्स।

दौरे का कार्यक्रम

Exit mobile version