Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल: पश्चिम मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री मुरलीधर की कार पर हमला, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप

Social Share

कोलकाता, 6 मई। विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पश्चिम बंगाल में जारी हिंसक घटनाओं के बीच गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के काफिले पर भी हमला कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने इस हमले को अंजाम दिया। हमले में उनकी कार के शीशे तोड़े गए और उनके ड्राइवर को चोटें आईं। गनीमत यह रही कि मुरलीधरन सुरक्षित बच गए।

यह हमला उस समय हुआ, जब केंद्रीय मंत्री पश्चिम मिदनापुर जिले में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों की भीड़ ने घेर कर उनके काफिले पर हमला किया। मुरलीधरन ने ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया, ‘टीएमसी के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, कार के शीशे तोड़ दिए और मेरे निजी कर्मचारियों पर हमला किया।’

मुरलीधरन ने कहा कि जैसे ही वह इलाके में पहुंचे, लगभग 50 लोगों के एक समूह ने उनके काफिले पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस वाहन में वह यात्रा कर रहे थे, उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए। उनके साथ चल रही पुलिस की गाड़ी में तोड़-फोड़ की गई, जिससे चालक घायल हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस खड़ी-खड़ी सारा तमाशा देखती रही। इस घटना के बाद उन्हें अपनी यात्रा बीच में ही खत्म करनी पड़ी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें जारी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक दल इन क्षेत्रों का दौरा कर रहा है। इसकी एक कड़ी के रूप में मुरलीधरन पश्चिम मिदनापुर पहुंचे थे।

इस बीच हिंसा से उपजी स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार सुबह ही चार सदस्यीय केंद्रीय टीम भी कोलकाता पहुंची है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए मंत्रालय के एक अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में इस दल का गठन किया है।

Exit mobile version