Site icon hindi.revoi.in

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की भेंट, जीएसटी बकाया सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

Social Share

नई दिल्ली, 5 अगस्त। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। पीएम हाउस में हुई इस मुलाकात के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ने पीएम मोदी से अपने राज्य के लिए जीएसटी बकाया सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्य रूप से एक लाख करोड़ (1,00,968) रुपये के बकाया फंड का मुद्दा उठाया।

नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगी टीएमसी प्रमुख ममता

दरअसल, ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली आईं हैं। नीति आयोग की बैठक सात अगस्त को होनी है। पीएम मोदी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। समझा जाता है कि बनर्जी इस बार बैठक में जीएसटी बकाया का भुगतान न करने और संघवाद के मुद्दों को उठाएंगी। वह पिछले वर्ष साल इस बैठक में भाग नहीं ले पाईं थीं।

टीएमसी प्रमुख ममता ने पीएम मोदी से भेंट के बाद आज ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की। इसके अलावा उनकी विपक्षी नेताओं के साथ बैठक भी तय है। गुरुवार को ही दिल्ली आ गईं ममता ने अपनी पार्टी के सांसदों से भी मुलाकात की और संसद के मौजूदा सत्र और 2024 के लोकसभा चुनावों की राह पर चर्चा की। उन्होंने हाल ही में घोषित पश्चिम बंगाल में सात नए जिलों के नामकरण के लिए अपने सांसदों से सुझाव भी मांगें हैं।

पीएम मोदी से मुलाकात से पहले हुआ था विवाद

स्मरण रहे कि ममता और पीएम मोदी की मुलाकात से पहले भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान ने हलचल पैदा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी यह बताने के लिए पीएम मोदी से मिलती हैं कि ‘सेटिंग हो गई है’। उन्होंने आगे कहा था कि केंद्र सरकार को इस बात पर ध्यान देन चाहिए और उसे ममता के झांसे में नहीं आना चाहिए।

Exit mobile version