Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी चोटिल, ट्रेड मिल करते वक्त सिर में लगी चोट, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Social Share

कोलकाता, 14 मार्च। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज सिर में चोट लग गई। उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मुख्यमंत्री को चोट लगने की तस्वीर भी साझा की है। पार्टी ने X पर लिखा, ‘हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है। उनके लिए दुआ कीजिए।’

मुख्यमंत्री ममता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है। ममता को माथे में चोट उस वक्त पर लगी, जब वह कालीघाट आवास परिसर में ट्रेड मिल कर रही थीं। भतीजे अभिषेक बनर्जी उन्हें अस्पताल ले गए।

इस वर्ष दूसरी बार लगी है ममता को चोट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वर्ष 2024 में दूसरी बार चोट लगी है। जनवरी महीने में उन्हें बर्धमान जिले से लौटते वक्त माथे के ऊपरी हिस्से में चोट लगी थी। तब उनके काफिले की कार की हल्का एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद सीएम के चालक को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा था।

Exit mobile version