कोलकाता, 3 अप्रैल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राम नवमी पर राज्य के कुछ हिस्सों में भड़के दंगे के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर फंडिंग करने का आरोप लगाया है। इसी क्रम में उन्होंने हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेतावनी देते हुए दंगों की आशंका जताई है।
सीएम ममता ने सोमवार को कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में दंगों को फंडिंग करती है और हिंसा को बढ़ावा दे रही है। मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा, ‘यहां लोग आए, फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया फिर भाजपा वालों के साथ मीटिंग की और फिर लौट गए।’
बनर्जी ने कहा, ‘इनके आने से सबसे पहले इनसे यह पूछे कि 100 दिन रोजगार का पैसा कहां है? बाद में दंगा भड़काने बंगाल आए। मैं आपके (जनता) लिए सब करूंगी, लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत चुनाव और 2024 के चुनाव में आप दंगा करने वाली पार्टी भाजपा का समर्थन न करें।’
हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेताया, दंगों की आशंका जताई
ममता ने इसी क्रम में हनुमान जयंती पर हिंसा को लेकर चेतावनी दी है। हनुमान जयंती छह अप्रैल, गुरुवार को मनाई जाएगी। इसे लेकर सीएम ने अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए चेतावनी जारी की है।
पूर्वी मिदनापुर के खेजुरी में एक बैठक के दौरान ममता ने किसी समूह का नाम लिए बिना कहा, ‘मैं अपने लोगों को छह अप्रैल के लिए अलर्ट पर रखना चाहूंगी। हम बजरंगबली का सम्मान करते हैं। लेकिन उनके पास दंगों की योजना हो सकती है।’
ममता बनर्जी ने हुगली के रिशरा में हाल की हिंसा की घटना का भी जिक्र किया और आगजनी के लिए रामनवमी रैली में भाग लेने वालों को जिम्मेदार ठहराया। सीएम ने कहा कि वे बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं। वे जान बूझकर अल्पसंख्यक क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं।
सीएम ममता ने कहा कि उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई परियोजनाएं चलाई हैं, लेकिन कुछ भाजपा से पैसा लेकर उन्हें नष्ट करने पर तुले हैं। मिदनापुर ने कभी किसी दंगाई को जन्म नहीं दिया। यह मातंगिनी हाजरा का जन्मस्थान है।
हिन्दू भाइयों और बहनों पर अल्पसंख्यकों की रक्षा की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने हिन्दू भाइयों और बहनों को जिम्मेदारी देना चाहती हूं। रमजान के महीने में मुसलमानों पर जुल्म न हो। मेरे हिन्दू भाई-बहन उनकी रक्षा करेंगे और गांव-गांव में उन्हें बचाएंगे। वे अल्पसंख्यक हैं। उन्हें न्याय मिलना चाहिए।’
भाजपा हिंसा के लिए सीधे मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहरा रही
उधर, भाजपा रामनवमी में और उसके बाद हुई हिंसा के लिए सीधे मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहरा रही है। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीएम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुसलमानों को हिंसा करने की खुली छूट दी।