Site icon Revoi.in

पश्चिम बंगाल : मुख्यमंत्री ममता के छोटे भाई का कोरोना से निधन, राज्य में 16 से 30 मई तक लॉकडाउन की घोषणा

Social Share

कोलकाता, 15 मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई का शनिवार की सुबह निधन हो गया। कोरोना पीड़ित का पिछले एक माह से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।

महानगर के मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. आलोक रॉय ने बताया कि सुबह बंदोपाध्याय की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इस बीच राज्य सरकार ने बढ़ रहे कोरोना मामलों पर काबू पाने के लिए रविवार से पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। लॉकडाउन की अवधि 16 मई से 30 मई तक रहेगी। इस दौरान अनिवार्य सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेंगी। स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

राज्य के मुख्य सचिव के अनुसार पूर्ण लॉकाडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं के आलावा कुछ भी चालू नहीं रहेगा और इनसे जुड़े लोगों को ही यात्रा करने की छूट रहेगी। इस दौरान राज्य में होने वाली शादियों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति है जबकि अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग शामिल हो सकेंगे। साथ ही धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है। इस दौरान मेट्रो और बस सेवा भी बंद रहेगी।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कुल 20,846 नए केस दर्ज किए गए और 136 लोगों की मौत हुई। इसके सापेक्ष 19,131 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1.31 लाख से ज्यादा 1,31,792 तक जा पहुंची है।

पश्चिम बंगाल में अब तक संक्रमण के 11 लाख के करीब 10,94,802 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 9,50,017 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 12,993 लोगों की जान जा चुकी है।