Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रीकाशी विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

Social Share

वाराणसी, 3 मार्च। विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के समर्थन के बहाने मिशन यूपी पर निकलीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने मकसद में किस हद तक कामयाब होंगी, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल दो दिनों के अपने वाराणसी प्रवास के दौरान मां गंगा की आरती में भागीदारी करने के बाद टीएमसी मुखिया ने गुरुवार को न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली की वरन उसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने भी पहुंचीं और पुराधिपति का आशीर्वाद भी लिया।

रिंग रोड पर स्थित ऐढ़े में सपा और टीएमसी की संयुक्त जनसभा को संबोधित करने के बाद ममता बनर्जी शहर में लौटीं और गोदौलिया द्वार से होते हुए उत्तरी द्वार से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं।

बाबा धाम के शिखर का दर्शन करने के बाद ममता गर्भगृह में गईं और षोडशोपचार पूजन किया। गर्भगृह से बाहर आकर उन्होंने मंदिर परिसर स्थित पार्वती मां को नमन किया। इसके बाद उन्होंने ज्ञानवापी कूप को देखा और फिर अन्नपूर्णा माता को नमन कर देवी को साड़ी अर्पित की।

ममता दीदी ने आखिर नंदी के कान में क्या कहा…

दिलचस्प तो यह रहा कि बाबा धाम में दर्शन-पूजन के बाद ममता ने भगवान शिव की सवारी विशाल नंदी के कान में अपनी मुराद भी कही। ऐसी तस्‍वीर ममता  के उस एकाउंट से साझा  हुई है, जो ‘दीदी फॉर पीएम’ के नाम से है। लिहाजा यह समझा जा सकता है कि ममता बनर्जी ने श्रीकाशी विश्‍वनाथ परिसर स्थित नंदी से क्‍या मांगा होगा।

Exit mobile version