Site icon hindi.revoi.in

West Bengal: महिला उम्मीदवार पर अभिषेक बनर्जी ने की अभद्र टिप्पणी, भाजपा ने की EC से शिकायत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकात, 25 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल गरमा गया है। संदेशखाली मामले के सामने आने के बाद से यहां भाजपा लगातार महिलाओं की संरक्षण का मुद्दा उठा रही है। इस बीच पार्टी ने अब तृणमूल कांग्रेस नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर भाजपा की महिला उम्मीदवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

भाजपा नेता शिशिर बजोरिया की ओर से चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा विधायक और 8 मालदा दक्षिण से भाजपा की उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी के खिलाफ अभद्र और नारी-द्वेषी टिप्पणी की है। इस चिट्ठी में कहा गा है कि अभिषेक ने यह टिप्पणी 23 अप्रैल 2024 को एक सार्वजनिक बैठक के दौरान की।

शिशर बजोरिया ने चुनाव आयोग से अपी की है कि वह अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करे और लोकसभा चुनाव के लिए जारी उनके अभियान को निलंबित करे।

Exit mobile version