Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम बंगाल : मुकुल रॉय के पीएसी चेयरमैन बनने पर, भाजपा के 8 विधायकों का सभी समितियों से इस्तीफा

Social Share

कोलकाता, 13 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ घर लौटे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता मुकुल रॉय को पश्चिम बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) का चेयरमैन बनाये जाने के बाद भाजपा का विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा के आठ विधायकों ने विधानसभा की सभी नौ समितियों से इस्तीफा दे दिया है। इसमें मिहिर गोस्वामी, मनोज तिग्गा, कृष्णा कल्याणी समेत अन्य विधायक शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा विधायक दल के उप नेता मनोज तिग्गा के नेतृत्व में आठ विधायकों ने स्पीकर बिमान बनर्जी से मुलाकात की। उन्होंने मुकुल रॉय को लोक लेखा समिति का चेयरमैन बनाने का विरोध किया और स्पीकर को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।

टीएमसी ने मुकुल को दिया घर वापसी का ईनाम

ज्ञातव्य है कि लोक लेखा समिति के चेयरमैन का पद विपक्ष के पास रहता है। लेकिन समझा जाता है कि टीएमसी सरकार ने मुकुल रॉय को घर वापसी का ईनाम दिया है। समिति को सरकार के लेखा और वित्त से जुड़े मामलों को देखना होता है।

मनोज तिग्गा के अनुसार उनके अलावा कृष्णा कल्याणी, विष्णु प्रसाद शर्मा, निखिल रंजन डे, दीपक बर्मन, मिहिर गोस्वामी, हर्षित बर्मन और अशोक कीर्तनिया ने विधानसभा की सभी समितियों से इस्तीफा दिया है। इन विधायकों ने नौ जुलाई से इस्तीफा देने का जिक्र किया है। हालांकि इस मसले पर स्पीकर बिमान बनर्जी की ओर से जांच करने की बात भी सामने आई है। कुछ दिनों से मुकुल रॉय को समिति का चेयरमैन बनाने पर हंगामा भी हो रहा है।

Exit mobile version