नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। भारत में नए साल का इंतजार खत्म होने वाला है। कुछ ही घंटों में देशभर में 2023 का जश्न मनेगा और 2022 गुजरे जमाने की बात हो जाएगी। दो वर्ष बाद बिना कोरोना प्रोटोकॉल के दुनिया के ज्यादातर हिस्से नए साल के जश्न को तैयार है। इसको लेकर भारत में भी लोग जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि सरकार ने सावधानी बरतने की नसीहत भी दी है, जिसमें चीन समेत विदेशों में बढ़ते कोरोना के ग्रॉफ का हवाला दिया गया है।
न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज
ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का आगाज
ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल 2023 का आगाज हो गया है। इसकी शुरुआत सिडनी शहर में शानदार आतिशबाजी के साथ हुई। भारत की घड़ियों में शाम 6.30 बजे थे, तभी सिडनी में घड़ियों की सुइयों ने मध्यरात्रि 12 बजे का आंकड़ा पार किया। हजारों लोग सिडनी हॉर्बर पर जुटे और आतिशबाजी का नजारा देखा।