Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : भारोत्तोलक मीराबाई चानू पदक से चूकीं, मामूली अंतर से चौथे स्थान पर पिछड़ीं

Social Share

पेरिस, 7 अगस्त। टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता भारत की स्टार भारोत्तलक मीराबाई चानू बुधवार को यहां पेरिस ओलम्पिक खेलों में महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में पदक से चूक गईं और एक किलोग्राम के मामूली अंतर से चौथे स्थान पर पिछड़ गईं।

भारतीय लिफ्टर ने कुल 199 किलो भार उठाया

साउथ पेरिस एरिना में आयोजित वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक की प्रबल दावेदार के रूप में उतरीं विश्व व राष्ट्रकुल खेल चैम्पियन मीराबाई चानू ने कुल 199 किग्रा भार (88 किग्रा स्नैच + 111 किग्रा क्लीन एंड जर्क) भार उठाया और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

चीनी लिफ्टर झिहुई ने क्लीन व जर्क में ओलम्पिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की होउ झिहुई ने 206 किग्रा के कुल वजन (स्नैच 89 किग्रा, क्लीन एवं जर्क 117 किग्रा)) के साथ न सिर्फ अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया, वरन क्लीन एंड जर्क में ओलम्पिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

वहीं रूमेनिया की मिहेला वैलेंटिना कैम्बेई ने कुल 205 किग्रा भार (स्नैच 93 किग्रा, क्लीन एवं जर्क 112 किग्रा) के साथ रजत पदक जीता और थाईलैंड की सुरोदचाना खंबाओ ने 200 किग्रा भार (स्नैच 88 किग्रा, क्लीन एवं जर्क 112 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता।

क्लीन एंड जर्क में मीराबाई 114 किग्रा भार उठाने में असफल रहीं

मीराबाई चानू ने स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 85 किग्रा का वजन उठाकर मुकाबले की शानदार शुरुआत की। हालांकि, अपने दूसरे प्रयास में वह 88 किग्रा का वजन उठाने में असमर्थ रहीं, लेकिन अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने इस वजन को सफलतापूर्वक उठाया और बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में स्नैच की लिफ्ट की बराबरी कर ली। भारतीय भारोत्तोलक ने क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई।

टेबल टेनिस : महिला टीम की हार के साथ भारतीय अभियान खत्म

उधर टेबल टेनिस टीम स्पर्धाओं में पहली बार उतरी महिला टीम की क्वार्टरफाइनल में जर्मनी के हाथों 1-3 की पराजय के साथ ही टेबल टेनिस में भी भारत का अभियान समाप्त हो गया। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ से युक्त टीम ने सोमवार को अपने से बेहतर रैंकिंग वाले रूमेनिया पर 3-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। फिलहाल आज तकनीकी रूप से बेहतर जर्मनी के खिलाफ अर्चना कामथ भारत के लिए इकलौता रबर जीतने में सफल रहीं।

श्रीजा अकुला व अर्चना की भारतीय जोड़ी को शुरुआती युगल मैच में युआन वान और जिओना शान की जोड़ी के खिलाफ 5-11,11-8, 10-12, 6-11 से पराजय झेलनी पड़ी। पहले एकल में एनेट कॉफमैन के खिलाफ भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा 11-8, 5-11, 7-11, 5-11 से गंवा बैठीं।

अर्चना ने दूसरे एकल में जिओना शान पर 19-17,1-11, 11-5, 11-9 से जीत हासिल कर कुछ उम्मीद जगाई। लेकिन तीसरे एकल में कॉफमैन ने श्रीजा को 11-6 11-7 11-7 से हराकर जर्मनी की 3-1 से जीत सुनिश्चित की और सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर दिया।