Site icon Revoi.in

कोरोना से राहत : दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, मुख्य बाजारों की सभी दुकानों से ऑड-ईवन पाबंदी भी हटी

Social Share

नई दिल्ली, 27 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार कम हो रहे मामलों के बीच वीकेंड कर्फ्यू हटाने का फैसला किया गया है। इसी क्रम में मुख्य बाजारों में ऑड-ईवन तरीके से दुकानों को खोलने की पाबंदी भी हटा ली गई है। ऐसे में मुख्य बाजारों में अब सभी दुकानें प्रतिदिन खोली जा सकती हैं।

नाइट कर्फ्यू जारी, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की गुरुवार को हुई बैठक में दिल्लीवासियों को यह राहत देने का फैसला किया गया। हालांकि नाइट कर्फ्यू (रात 10 से भोर में 5 बजे तक) अभी जारी रहेगी। साथ ही स्कूल-कॉलेज भी अभी बंद ही रहेंगे।

शादी समारोहों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की छूट

दिल्ली में कोरोना से अपेक्षाकृत राहत के बाद कुछ और रियायतें भी दी गई हैं। मसलन, अब शादी समारोहों में अधिकतम 200 लोग या बंद हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा बार, रेस्तरां और सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोले जा सकते हैं। सरकारी कार्यालय भी 50 प्रतिशत कर्मचारी के साथ खुल सकते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के लगभग 38 हजार इलाजरत मरीज

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। ऐसे में पाबंदियों में ढील के संकेत पहले से दिए जा रहे थे। 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में 7,498 नए मामले सामने आए और महामारी से 29 मरीजों की मौत हुई थी। बुधवार की रात तक दिल्ली में 38,315 एक्टिव केस थे।