Site icon hindi.revoi.in

Weather Update : दिल्ली समेत इन राज्यों में कोहरे से मिली राहत, यूपी और बिहार में जारी है शीतलहर

Social Share

नई दिल्ली, 12 जनवरी। भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली समेत कुछ राज्यों में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। आईएमडी के विज्ञानियों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे की स्थिति में सुधार हुआ है। हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा देखने को मिल रहा है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है, जिसके कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में अच्‍छी बारिश होने के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और इससे लगते क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। जम्‍मू-कश्‍मीर और ह‍िमाचल प्रदेश में बारिश के साथ हिमपात हो सकता हैं। बिहार में कोहरे और शीतलहर से फिलहाल राहत के आसार नहीं है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के लोगों को फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है। बिहार में कोहरे और कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। घने कोहरे के कारण यातायात पर व्‍यापक असर पड़ा है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं, तो दूसरी तरफ सड़क मार्ग भी यातायात प्रभावित हुआ है।

Exit mobile version