नई दिल्ली, 2 जून। देशभर में मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। 4 जून को गिनती के बाद नतीजे घोषित होंगे। पार्टियों द्वारा अपनी- अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। सामने आ रहे एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडी भारी बहुमत के साथ एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। एग्जिट पोल पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान सामने आया है।
सोनिया गांधी का बयान- सोनिया गांधी ने कहा कि हमें इंतजार करने की जरूरत है…बस, इंतजार कीजिए और देखिए… आगे उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे। आपको बता दें कि गत शनिवार को अंतिम चरण के लिए हुए मतदान के बाद ‘एग्जिट पोल’ सामने आया था। इसमें में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए (राजग) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।