Site icon hindi.revoi.in

WCL 2025: ‘अगर मुझे पता होता कि भारतीय खिलाड़ी ऐसा करेंगे तो मैं…’, मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया पर भड़के अफरीदी

Social Share

नई दिल्ली, 21 जुलाई। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया आई है। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना था, लेकिन शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह समेत भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद आयोजकों ने मैच रद्द करते हुए माफी मांगी।

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपने पत्र की फोटो शेयर करते हुए इसकी पुष्टि पहले ही कर दी थी कि वो पाकिस्तान के खिलाफ डब्ल्यूसीएल में कोई मैच नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान और यूसुफु पठान ने भी मैच से हटने का फैसला किया था। अब इस पर पाकिस्तान चैंपियंस टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने कहा कि अगर खेलना नहीं था तो मैच के लिए आना ही नहीं चाहिए था।

अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों के मैच से हटने के फैसले की आलोचना करते हुए बताया कि इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी किया था। उन्होंने कहा, “हम यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। भारत को अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना था तो यहां आने से ही मना कर देना चाहिए था। आपने अभ्यास भी किया और फिर मना कर दिया, अचानक एक दिन में सबकुछ हो गया। खेल लोगों को करीब लेकर आता है, लेकिन राजनीति हर चीज में आएगी तो हम आगे कैसे बढ़ेंगे। जब तक हम बैठकर बात नहीं करेंगे, सुधार नहीं होगा।”

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि भारतीय खिलाड़ियों के मैच से हटने की असली वजह शाहिद अफरीदी थे, जिन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ बयानबाजी की। इसके बाद हर भारतीय गुस्सा में थे। अफरीदी ने कहा कि क्रिकेट के सामने मैं कुछ भी नहीं हूं।

उन्होंने कहा, “अगर मुझे पता होता कि मैच मेरी वजह से रद्द हो रहा है तो मैं मैदान भी नहीं जाता, लेकिन क्रिकेट को जारी रखना चाहिए। शाहिद अफरीदी क्रिकेट के सामने कुछ भी नहीं है। खेल पहले आता है। इसमें राजनीति लाना या भारतीय प्लेयर्स का बोलना कि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे तो मत खेलो, बैठ जाओ। लेकिन क्रिकेट बड़ा है, शाहिद अफरीदी से भी बड़ा।”

Exit mobile version