Site icon hindi.revoi.in

बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ED टीम पर हमले की निंदा की, कहा – संवैधानिक विकल्प से उचित काररवाई करेंगे

Social Share

कोलकाता, 5 जनवरी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) टीम पर हुए हमले को ‘भयानक’ करार देते हुए उसकी कठोर निंदा की है।

मुख्य सचिव और डीजीपी को किया तलब

राज्यपाल आनंद बोस ने घटना के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका और डीजीपी राजीव कुमार को भी तलब किया है। उन्होंने साथ ही ममता बनर्जी सरकार को सख्त संदेश देते हुए कहा कि वह अपने संवैधानिक विकल्प तलाशेंगे और उचित काररवाई करेंगे।

बोस ने राजभवन से जारी एक ऑडियो संदेश में कहा, ‘संदेशखाली में हुई भयावह घटना चिंताजनक और निंदनीय है। लोकतंत्र में बर्बरता और गुंडागर्दी को रोकना एक सभ्य सरकार का कर्तव्य है। एक राज्यपाल के रूप में, मैं उचित तरीके से उचित काररवाई के लिए अपने सभी संवैधानिक विकल्पों का पता लगाऊंगा।’

TMC नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट जाएगी जांच एजेंसी

उल्लेखनीय है कि ईडी टीम बंगाल में हुए राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले में शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने पहुंची थी। इस दौरान टीएमसी नेता के समर्थक कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमला किया और उनकी कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में दो अफसरों के सिर फूट गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि अब जांच एजेंसी TMC नेता की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट जाएगी।

भाजपा-कांग्रेस ने कहा – राज्य में खत्म हो गई है कानून व्यवस्था

इस बीच ई़डी टीम पर हमले के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों के ममता सरकार पर निशाना साधा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। सुकांता ने इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा और हमले की एनआईए जांच की मांग की।

वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये हमला राज्य सरकार के गुंडो ने किया है और इस पर कड़ी काररवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है।

Exit mobile version