अयोध्या, 21 अप्रैल। श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन दिव्य मंदिर का 155 देशों की नदियों व समुद्र के जल से अभिषेक का कार्यक्रम अक्षय तृतीया के पर्व पर 23 अप्रैल रविवार को होगा। इस आयोजन में 20 देशों के राजदूत व अन्य विशिष्टजन हिस्सा लेंगे।
आयोजन की तैयारियों में जुटे उत्तर प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम बंसल व अन्य पदाधिकारियों ने जानकी महल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अलग-अलग कलशों में संबंधित देश के झंडों के साथ पैक किए गए जल को यहां सुरक्षित रखवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को मणिराम छावनी के प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न 10 से मध्याह्न 12 बजे तक आर्शीवाद समारोह होगा। इसके बाद सभी पदाधिकारी व श्रद्धालुगण बिड़ला धर्मशाला पहुंचेंगे। वहां से जन्मभूमि पथ के रास्ते तीर्थ क्षेत्र के निर्देशन में लोग रामजन्म भूमि परिसर पहुंचेंगे। वहां रामलला के दर्शन के बाद मंदिर निर्माण स्थल पर जाकर जलाभिषेक करेंगे।
इस बीच कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व दिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.विजय जॉली के प्रतिनिधि योगेन्द्र यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने यहां आकर स्थानीय व्यवस्थापकों के साथ बैठक कर तैयारियां शुरू कर दी है।
20 देशों के प्रतिनिधि व अन्य विशिष्टजन हिस्सा लेंगे
उत्तम बंसल के अनुसार कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रण भेजा गया है, लेकिन अभी उनका अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बाबा रामदेव व संघ के अंतरराष्ट्रीय प्रचारक व मुस्लिम मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक इंद्रेश जी, सेवानिवृत्त आर्मी चीफ जनरल जेजे सिंह सहित 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।