Site icon hindi.revoi.in

पुणे टेस्ट : वॉशिंगटन सुंदर की करिअर बेस्ट गेंदबाजी, न्यूजीलैड की पहली पारी 259 पर सीमित

Social Share

पुणे, 24 अक्टूबर। बेंगलुरु में कीवी पेसरों के सामने बल्लेबाजों की दुर्गति देखने के बाद टीम इंडिया ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में स्पिन दांव खेला और उसी कड़ी में साढ़े तीन वर्षों बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने चयन का औचित्य सही ठहरा दिया। करिअर का सिर्फ पांचवां टेस्ट खेल रहे चेन्नई के इस 25 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (7-59) से दूसरे टेस्ट के पहले दिन की महफिल लूट ली।

एक ही शहर के दो गेंदबाजों – अश्विन व सुंदर ने जीम लिए सभी 10 विकेट

स्पिनरों के साजगार प्रतीत हो रहे विकेट पर सिक्के की उछाल जीतने वाले न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट एक ही शहर (चेन्नई) के दो गेंदबाजों के हवाले हो गए। पहले तीन विकेट अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3-64) ने निकाले तो उसके बाद अंतिम सात बल्लेबाजों को सुंदर ने अपने जाल में फंसाया और कीवी टीम चाय के बाद 79.1 ओवरों में 259 रनों पर सीमित हो गई। भारत ने स्टंप्स तक 11 ओवरों में एक विकेट पर 16 रन बनाए थे।

स्कोर कार्ड

हालांकि जवाबी काररवाई में भारत को भी जल्द ही आघात लगा, जब टिम साउदी (1-4) ने तीसरे ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (0) को बोल्ड मार दिया। फिलहाल यशस्वी जायसवाल (नाबाद छह रन, 25 गेंद, एक चौका) व केएल राहुल की जगह एकादश में शामिल शुभमन गिल (नाबाद 10 रन, 32 गेंद, एक चौका) ने बचा समय निकाल लिया।

रचिन रवींद्र ने कॉन्वे व डेरिल मिचेल संग कीं अर्धशतकीय भागीदारियां

न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो ओपनर डेवोन कॉन्वे (76 रन, 141 गेंद, 11 चौके) व प्रथम टेस्ट के हीरो रचिन रवींद्र (65 रन, 105 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने कुछ देर तक भारतीय गेंदबाजों का प्रतिरोध किया। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि कि कप्तान टॉम लाथम (15) व विल यंग (18) के साथ मिलकर स्कोर 76 रनों तक पहुंचाने के बाद कॉन्वे ने रवींद्र के साथ लंच (2-92) निकाला और तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की भागीदारी की। उसके बाद चौथा अर्धशतक जड़ने वाले रवींद्र व डेरिल मिचेल (18) ने चौथे विकेट के लिए 59 रनों की भागीदारी हुई।

62 रनों की वृद्धि पर लौट गए अंतिम 7 बल्लेबाज

अश्विन ने लॉथम, यंग व कॉन्वे को लौटाया और उसके बाद रचिन व मिचेल की मौजूदगी में न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय 59 ओवरों में 197 रन था। लेकिन चाय (5-201) के ठीक पहले 60वें ओवर की पहली गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन को बोल्ड मारा तो फिर उन्होंने लाइन ही लगा दी। इस क्रम में 62 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात बल्लेबाज लौट गए और सिर्फ मिचेल सैंटनर (33 रन, 51 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ही प्रतिरोध दिखा सके।

Exit mobile version