Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : वार्नर व मिचेल मार्श की तूफानी पारियां,  ऑस्ट्रेलिया की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत  

Social Share

अबु धाबी, 6 नवंबर। विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर (नाबाद 89 रन, 56 गेंद, चार छक्के, नौ चौके)  और ऑलराउंडर मिचेल मार्श (53 रन, 32 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की तूफानी पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर चरण के अपने अंतिम लीग मैच में 22 गेंदों के शेष रहते गत चैंपियन वेस्टइंडीज पर आठ विकेट की बड़ी जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश की अपनी उम्मीदें प्रबल कर लीं।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से सेमीफाइनलिस्ट टीमों का होगा निर्धारण

हालांकि ग्रुप एक से सेमीफाइनल के दोनों स्थानों का फैसला शारजाह में आज ही इंग्लैंड (चार मैचों में आठ अंक) बनाम दक्षिण अफ्रीका (चार मैचों में छह अंक) मुकाबले के परिणाम से तय होगा। ग्रुप में दूसरे स्थान पर मौजूदा ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी पांचों मैच खेलकर चार जीत से आठ अंक बटोरे और इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले उसका नेट रन प्रोटेस से बेहतर था।

जाएद क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य वेस्टइंडीज ने वेस्टइंडीज ने सात विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में कंगारुओं ने 16.2 ओवरों में दो विकेट पर पर 161 रन बना लिए। पांच मैचों में चौथी पराजय के बाद वेस्टइंडीज (दो अंक) को ग्रुप में पांचवें स्थान पर रहना पड़ा।

वार्नर व मिचेल मार्श के बीच 124 रनों की बहुमूल्य साझेदारी

पिछले कुछ समय से संघर्षरत अनुभवी वार्नर ने अर्से बाद अपना पुराना रूप दिखाया। चौथे ओवर में 33 रनों पर कप्तान एरोन फिंच (9) को गंवाने के बाद ‘मैन ऑफ द मैच’ वार्नर व मिचेल मार्श ने सिर्फ 75 गेंदों पर 124 रनों की साझेदारी से महफिल लूट ली।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच का स्कोर कार्ड

इसके पूर्व वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। कप्तान किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 44 रन (31 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) बनाए। उनके अलावा एविन लुइस (29) व शिमरॉन हेटमायर (27) ही 20 के ऊपर पहुंच सके। पेसर जोश हेजलवुड ने 39 रन देकर चार विकेट लिए।

Exit mobile version